ढाका. बांग्लादेश बार्डर से भारत में घुसपैठ कर रहे 1000 से ज्यादा बांग्लादेशियों को बीएसएफ के जवानों को जलपाईगुड़ी के पास रोक दिया. नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के अनुसार ये लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से एकत्र हुए थे.
बीएसएफ व बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने इन लोगों से बात की तो ये सभी लौट गए. बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ हाई अलर्ट पर है. दो दिन पहले बांग्लादेश छोड़कर भारत आईं शेख हसीना अपने साथ जरूरत का सामान और कपड़े नहीं ला पाई थीं. उन्हें देश छोडऩे के लिए सिर्फ 45 मिनट मिला था. उन्होने हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर हसीना ने वहां बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से कपड़े व जरूरी सामान खरीदा था. दूसरी ओर बांग्लादेश में बाद आज अंतरिम सरकार का गठन होगा. 15 सदस्यीय इस सरकार का नेतृत्व नोबेल प्राइज विजेता मोहम्मद यूनुस करेंगे. यूनुस आज दोपहर ढाई बजे ढाका पहुंच गए हैं. रात 8 बजकर 30 मिनट पर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. ढाका ट्रिब्यून के अनुसार शपथ समारोह में करीब 400 लोग शामिल होंगे. वहीं दूसरी ओर खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की है. रैली में नेताओं ने कहा कि जनता की चुनी हुई सरकार को सत्ता मिलनी चाहिए. इसके लिए चुनाव की जरूरत है, देश में 3 महीने के अंदर चुनाव कराए जाने चाहिए.
एयरपोर्ट से सीधा बंगभबन जाएंगे यूनुस-
ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश लौटने के बाद सीधे राष्ट्रपति के निवास बंगभबन जाएंगे. वे यहीं पर आराम करेंगे. इसके बाद रात साढ़े 8 बजे बंगभबन में ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.
ढाका की सड़कों पर रहवासी रातभर पहरा दे रहे
बांग्लादेश की कई शहरों की सड़कों पर रातभर रहवासियों ने पहरा दिया. राजधानी ढाका में भी सड़कों पर पुलिस नदारद थी. उनकी जगह आम लोग हाथ में छड़ी लेकर पहरादारी कर रहे थे. इसके अलावा कुछ इलाकों में सैनिक भी तैनात नजर आए. बांग्लादेश में हिंसा के बाद से चोरी की वारदातें भी बढ़ गई हैं. इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे हैं. ढाका के छतर इलाके में कई चोर हाथ में चाकू व दूसरे हथियार लेकर घरों में घुसते नजर आए थे. इस दौरान सैनिकों ने आम नागरिकों की मदद से कई चोरों को हिरासत में लिया. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पुलिस से हिंसा व लूटपाट करने वाले लोगों से अधिक कड़ाई से निपटने को कहा है. उन्होंने ये निर्देश पुलिस के नए इंस्पेक्टर जनरल मैनुल इस्लाम को दिए. राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा स्थिति में देश में कानून-व्यवस्था को कायम करना सबसे जरूरी है और पुलिस को यह काम करना है.
आज बैंक से 1 लाख टका से अधिक निकालने पर रोक-
बांग्लादेश में बैंक से कैश निकालने पर बैरियर लगा दिया गया है. एक अकाउंट पर एक लाख टका से ज्यादा कैश नहीं निकाला जा सकता है. ये फैसला सिर्फ आज के लिए ही लागू होगा. ऐसा सुरक्षा के लिहाज से किया गया है. आज रात मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है.
लेबर लॉ उल्लंघन मामले में यूनुस बरी-
ढाका न्यायाधिकरण ने लेबर लॉ कानून के उल्लंघन करने के मामले में मोहम्मद यूनुस को बरी कर दिया. ग्रामीण टेलीकॉम के तीन और शीर्ष अधिकारियों को भी बरी कर दिया गया. 1 जनवरी को यूनुस 6 महीने की सजा सुनाई गई थी. इसके खिलाफ 28 जनवरी को प्रोफेसर यूनुस और उनके सहयोगियों ने अपील दायर की थी.
अंतरिम सरकार का कार्यकाल 3 साल तक हो सकता है-
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में आज अंतरिम सरकार का गठन होगा. इसका कार्यकाल कितना होगा, इसे लेकर राष्ट्रपति से छात्र आंदोलन से जुड़े नेताओं ने चर्चा की. बैठक में वे इस बात पर सहमत हुए कि इस सरकार का कार्यकाल कम से कम 3 साल का होना चाहिए.
ओडिशा ने समुद्री सीमा पर सिक्योरिटी बढ़ाई-
बांग्लादेश से लोगों के पलायन के खतरे को देखते हुए ओडिशा ने 480 किमी लंबी समुद्री सीमा पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है. जिला प्रशासन ने राजस्व निरीक्षकों और वन अधिकारियों को समुद्र तट के निकट गांवों में लोगों की आवाजाही पर नजर रखने का निर्देश दिया है.
बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह भारत में भी हो सकता है: सलमान खुर्शीद
बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक संकट, पीएम शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, देश छोड़कर भागी
बांग्लादेश में फिर हिंसा भड़की, अब तक 32 की गई जान, देश में लगा कर्फ्यू
भारत ने जारी की एडवाइजरी, बांग्लादेश में हिंसा के बीच नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह