मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 9 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 819 अंक की तेजी के साथ 79,705 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं, निफ्टी में भी 250 अंक की बढ़त रही, ये 24,367 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में तेजी और 4 में गिरावट रही.
कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 8 अगस्त को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 581 अंक की गिरावट के साथ 78,886 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 180 अंक की गिरावट रही, ये 24,117 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में गिरावट और 9 में तेजी देखने को मिली थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी की अनूठी बारात: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा दूध कारोबारी, दुल्हन की विदाई देखने उमड़ी भीड़
MP: रीवा के मनगवां में कारोबारी को गोली मारकर 50 हजार रुपए की लूट..!
JABALPUR: सराफा कारोबारी के 32.50 लाख रुपए सोने के जेवर हड़पे, फिनिशिंग करने लेकर गया था दुकानदार..!
भारत के सबसे अमीर कारोबारी बने अडाणी, 9.26 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ अंबानी को पछाड़ा