म्यांमार से बांग्लादेश भाग रहे रोहिंग्याओं पर ड्रोन से हमला, 200 से अधिक लोगों की मौत

म्यांमार से बांग्लादेश भाग रहे रोहिंग्याओं पर ड्रोन से हमला, 200 से अधिक लोगों की मौत

प्रेषित समय :14:42:04 PM / Sun, Aug 11th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. म्यांमार से एक बार फिर रोहिंग्याओं को लेकर एक दर्दनाक खबर सामने आई है. देश छोड़कर बांग्लादेश भाग रहे रोहिंग्याओं पर ड्रोन के जरिए हमला किया गया है. इसमें 200 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि लोग अपनों की तलाश के लिए लाशों के ढेर को उलटते-पलटते दिखे. गवाहों, कार्यकर्ताओं और एक राजनयिक ने सोमवार को हुए इस ड्रोन हमले का जिक्र करते हुए बताया कि ये लोग हमला पड़ोसी देश बांग्लादेश से लगते बॉर्डर पर हुआ.

अधिकारियों ने इसे रखाइन प्रांत में हुआ सबसे खतरनाक हमला करार देते हुए बताया कि इसमें एक गर्भवती महिला और उसकी 2 साल की बेटी की भी मौत हो गई. इस हमले के लिए मिलिशिया और म्यांमार की सेना ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया. आरोप है कि ये हमला तब हुआ जब बांग्लादेश की सीमा पर लोग उस पार जाने का इंतजार कर रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार,सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कीचड़ भरी जमीन पर शवों के ढेर बिखरे हुए दिख रहे हैं और उनके आसपास पड़े हुए उनके सूटकेस और बैकपैक दिखाई दे रहे हैं. जीवित बचे तीन लोगों ने कहा कि 200 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि एक अन्य शख्स ने कहा कि 70 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला म्यांमार के तटीय शहर माउंगडॉ के ठीक बाहर हुआ. एक गवाह, 35 वर्षीय मोहम्मद इलियास ने कहा कि उनकी गर्भवती पत्नी और 2 वर्षीय बेटी हमले में घायल हो गईं और बाद में उनकी मृत्यु हो गई. इलियास ने बताया कि जब ड्रोन ने भीड़ पर हमला करना शुरू किया तो वह उनके साथ समुद्र तट पर खड़ा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#SupremeCourt बांग्लादेश में मुख्य न्यायाधीश ने न्यायाधीशों की सुरक्षा के मद्देनजर पद छोड़ा!

ICC महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सेना से मांगी सुरक्षा

पड़ोसी देश बांग्लादेश में अराजक स्थिति के कारण भारत में पनाह लेने के फिराक में हैं बांग्लादेशी नागरिक

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने मोहम्मद युनूस, राष्टपति श्हाबुद्दीन ने दिलाई शपथ, 13 अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली

MP: इंदौर में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोले, अब पीएम मोदी के बंगले में भी घुसेगी जनता, बांग्लादेश में अत्याचार बढऩे पर ऐसा ही हुआ है

बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह भारत में भी हो सकता है: सलमान खुर्शीद

#Bangladesh सितारों के समीकरण! बांग्लादेश के हालात 2 सितंबर के बाद सुधरेंगे, लेकिन.... शेख हसीना की चुनौतियां बढ़ेंगी?