पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी सरकार ने अब महापौरों के वेतन में 4400 रुपए की वृद्धि कर दी है. उन्हे 22 हजार रुपए की जगह 26 हजार 400 रुपए मिलेगें. इसके अलावा उपाध्यक्ष, पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद सहित नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षद के मानदेय में भी वृद्धि की गई है. इस आशय की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम हाउस में आयोजित देवी अहिल्याबाई होलकर नगरीय महिला जनप्रतिनिध सम्मेलन व रक्षाबंधन कार्यक्रम में की. कार्यक्रम में प्रदेश भर से 413 नगरीय निकायों के 3300 जनप्रतिनिधि शामिल हुए है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अच्छा काम करने वाले नगर निगम को 5 करोड़ व नगर पालिका को 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा. सीएम श्री यादव व नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं से राखी भी बंधवाई. सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा जहां-जहां सड़क चौड़ीकरण हुआ वहां मुआवजे का मुद्दा था. आज के बाद नगर निगम एरिया में 24 मीटर से बड़ी सड़कों के चौड़ीकरण के लिए किसी भी जमीन या मकान लेंगे तो उसे फ्लोर रेश्यो एरिया के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा, जिसकी राशि नगर निगम के पास आएगी. उन्होने कहा कि कोशिश है कि लघु, कुटीर महिला स्व-सहायता समूह को मिलाकर रोजगार उपलब्ध कराएं. भविष्य में हर जिले में सम्मान के साथ पुलिस बैंक के साथ कार्यक्रम हो सकेंगे. इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा भगवान शिव में शक्ति हैं तो शिव हैं. बिना महिला शक्ति के समाज की कल्पना नहीं की जा सकती. महिला सशक्तिकरण भाजपा का लक्ष्य है इसलिए महिलाओं के लिए लाड़ली बहाना योजना हो या अन्य योजनाएं ये सब महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की हैं. एमपी पहला राज्य है जिसने स्थानीय निकाय के चुनाव में 50: आरक्षण महिलाओं को दिया.
कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने दिया नया नारा
सबके भैया मोहन भैया
बहनों के भैया मोहन भैया
भाइयों के भैया मोहन भैया
भाजपा की ताकत है बहने-वीडी शर्मा
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बहनें नेतृत्व कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी की यही बहनें ताकत हैं. उसी का परिणाम है कि कोई भी चुनाव हो लोग कहते हैं कि पता नहीं क्या होगा लेकिन विधानसभा चुनाव में 163 सीटें जितने का रिकॉर्ड बहनों के आशीर्वाद से बना. छिंदवाड़ा में उपचुनाव हुआ सम्पतिया उईके वहां प्रभारी थीं. उपचुनाव जीतकर आए. मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को नम्बर 1 का राज्य बनाने का काम करेंगे.
एमपी में फिर आया कोरोना, इंदौर में मिले दो नए मरीज..!
एमपी के पन्ना में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, पुरानी रंजिश में तीन लोगों की हत्या
एमपी : बाबा महाकाल के दर्शन करने बन गया फर्जी दरोगा, उलटा स्टार देख जीआरपी ने पकड़ा, फिर...
IMD का एलर्ट : एमपी के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त