पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित साईं कालोनी में झाडफ़ूंक के दौरान बसोरीलाला उर्फ हलधर पटेल ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी. इसी बात से गुस्साए परिजनों ने मिलकर बसोरी का अपहरण कर चरगवां रोड चलती कार में हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को उफनाती नर्मदा नदी में फेंक दिया. पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा कर एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं एक फरार आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार साईं कालोनी संजीवनी नगर निवासी गुड्डू उर्फ राजा विश्वकर्मा के घर पर तांत्रिक बसोरी लाल उर्फ हलधर पटेल झाडफ़ूंक करने के लिए आया था. झाडफ़ूंक के दौरान तांत्रिक बसोरी लाल ने घर की महिला के साथ अश£ील हरकतें की. इस बात का जब गुड्डू उर्फ राजा विश्वकर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्यों का पता चला तो वे गुस्से से आग बबूला हो गए, उन्होने तांत्रिक बसोरीलाल की हत्या करने की योजना बना डाली. जिसके चलते 20 जुलाई को शाम 5 बजे के लगभग गुड्डू व 17 वर्षिय किशोर आए और बसोरीलाल को अपने घर ले गए. इसके बाद आशीष एवं 17 वर्षिय किशोर आशीष की मोटर सायकिल से सगडा पेट्रोल पंप तक पहुंच गए. कुछ देर बाद गुड्डू विश्वकर्मा अपनी कार में तांत्रिक बसोरीलाल को बिठाकर सगडा पेट्रोल पंप पहुंचा. जहां से आशीष सोनी एवं 17 वर्षिय किशोर कार में बैठ गए. बरगी के पास चारों ने खाना खाया. इसके बाद गोटेगांव पहुंचे. वहां पर चाय पीने के बाद चरगवां रोड से घर के लिए रवाना हो गए. रास्ते में गुडडु ऊर्फ राजा ने गले में चाकू मारा, 17 वर्षिय किशोर ने कार पुल पर रोक दी. कार के रूकते ही फिर तांत्रिक बसोरी के गले में चाकू मारा और रस्सी से गला घोंट दिया. तांत्रिक की हत्या करने के बाद चारों ने लाश को उफनाती नदी में फेंक दिया. इधर बसोरी के अचानक लापता होने पर भाई ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि भाई बसोरी को गुड्डू नेपाल घुमाने का कहकर ले गया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए नाबालिग व गुड्डू से पूछताछ की, दोनों के कथनों में भिन्नता पाए जाने पर संदेह हो गया. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए तो महिन्द्रा एक्सयूव्ही 300 कार क्रमांक एमपी 20 जेड एच 5680 त्रिपुरी चौक से मेडिकल होते हुऐ आगे सगडा पेट्रोल पंप तरफ जाते देखी गई. नेशनल हाईवे के पटेल फैमिली ढाबा पर पूछताछ करने पर उपरोक्त चारो द्वारा ढाबा मे खाना खाया जाना बताया गया. पुलिस ने एक के बाद एक सभी से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया. पुलिस ने जांच के बाद गुडडू ऊर्फ राजा विश्वकर्मा, आशीष सोनी, हेमानाथ उर्फ हेमलता, सुमन विश्वकर्मा, 17 वर्षिय विधि विवादित बालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं फरार आरोपी आशीष सोनी की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-राजा पिता स्वर्गीय गुलाब विश्वकर्मा निवासी साईं कालोनी लक्ष्मीकांत मेमोरियम स्कूल के पास संजीवनीनगर
-सुमन पति राजा विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष
-कुमारी हेमानाथ पिता राजा उर्फ
-कुमारी हेमानाथ विश्वकर्मा पिता राजा उर्फ गुड्डू विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष
-विधि विवादित बालक
फरार आरोपी-
आशीष सोनी निवासी शुक्ला नगर मदनमहल
घटना में प्रयुक्त एक्सयूव्ही 300 कार क्रमांक एमपी 20 जेडएच 5680 जब्त
आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
अंधी हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी संजीवनीनगर श्रीमति अंजली उदेनिया, एएसआई श्रीकांत मिश्रा, बजारी सिंह, प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, रामनरेश, आरक्षक अनुज, सूर्यकांत, आकाश पाण्डे, नीरज कौरव, नरेन्द्र परते महिला आरक्षक सुदीपा की सराहनीय भूमिका रही.
एमपी: सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1500 रुपए..!
एमपी के पन्ना में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, पुरानी रंजिश में तीन लोगों की हत्या
एमपी में फिर आया कोरोना, इंदौर में मिले दो नए मरीज..!
एमपी : बाबा महाकाल के दर्शन करने बन गया फर्जी दरोगा, उलटा स्टार देख जीआरपी ने पकड़ा, फिर...