शेयर मार्केट में तूफानी तेजी: सेंसेक्स में 1,330 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 400 अंक चढ़ा

शेयर मार्केट में तूफानी तेजी: सेंसेक्स में 1,330 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 400 अंक चढ़ा

प्रेषित समय :16:34:50 PM / Fri, Aug 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (16 अगस्त) को सेंसेक्स 1,330 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,436 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी करीब 400 अंक की तेजी रही और यह 24,541 के स्तर पर बंद हुआ.

बाजार सुबह 800 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला था, हालांकि बाद में इसमें 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. फिर दोबारा से बाजार ऊपर आ गया. आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी हुई.

आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी

एनएसई के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2 प्रतिशत की तेजी रही. ऑटो, मीडिया, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर भी 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े.

बाजार के चढऩे के ये हैं प्रमुख कारण

महंगाई का घटना- जुलाई में थोक महंगाई घटकर 2.04 प्रतिशत पर आ गई है. जुलाई महीने में रिटेल महंगाई घटकर 3.54 प्रतिशत पर आ गई है. ये 59 महीने का निचला स्तर है. महंगाई अब आरबीआई के 2-4 प्रतिशत के टारगेट के भीतर है.

अमेरिकी बाजार में तेजी- अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 1.39 प्रतिशत बढ़कर 40,563 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक भी 2.34 प्रतिशत चढ़ा, ये 17,594 के स्तर पर बंद हुआ.

एशियाई बाजार में तेजी- जापान के निक्केई में 2.92 प्रतिशत की तेजी है. हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.73त्न और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.092 प्रतिशत की तेजी है. कोरिया के कोस्पी में भी 1.79 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है.

गिरावट में खरीदारी- निफ्टी और सेंसेक्स के चढ़ने का एक कारण निचले स्तरों से खरीदारी है. अगस्त में दोनों इंडेक्स 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरे हैं. टाटा मोटर्स, विप्रो और एचसीएल टेक जैसे शेयरों में आज खरीदारी दिखाई दे रही है.

घरेलू निवेशकों की खरीदारी- फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 14 अगस्त को 17,565 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 12,269 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. यानी, घरेलू निवेशक अभी भी खरीदारी कर रहे हैं.

बुधवार को बाजार में रही थी गिरावट, कल बंद था मार्केट

शेयर बाजार कल गुरुवार (15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के चलते बंद रहा था. इससे पहले बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 79,065 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 24,143 के स्तर पर फ्लैट बंद हुआ था. निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 में तेजी और 26 में गिरावट रही थी. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी और 14 शेयरों में गिरावट रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सूरत के हीरा कारोबारी ने 50 हजार मजदूरों को अवकाश पर भेजा, वेतन भी देंगे, जानें क्यों लिया निर्णय

यूपी की अनूठी बारात: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा दूध कारोबारी, दुल्हन की विदाई देखने उमड़ी भीड़

Chattisgarh: हवाला कारोबारी नीरू भाई के ठिकाने पर पुलिस की दबिश, 80 लाख रुपए जब्त, सटोरियों की रकम हवाला के जरिए भेजता है

MP: रीवा के मनगवां में कारोबारी को गोली मारकर 50 हजार रुपए की लूट..!

JABALPUR: सराफा कारोबारी के 32.50 लाख रुपए सोने के जेवर हड़पे, फिनिशिंग करने लेकर गया था दुकानदार..!