बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय नगर निगम के उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार अपनी भतीजी सजल सिंधु संग फरार है सजल के परिवार वालों ने उपनगर आयुक्त पर किडनैप करने का आरोप लगाया है इधर दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है 19 सेकेंड के वीडियो में लड़की कहती है कि हम दोनों एक दूसरे से पिछले 10 साल से प्यार करते हैं ये मेरा अधिकार है कि मैं अपने पसंद के लड़के से शादी करूं
लड़की के परिजनों ने बताया कि उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार रिश्ते में सजल के चाचा लगते हैं 12 अगस्त को सजल एक लड़के के साथ उप नगर आयुक्त के कार्यालय गई थी इसके बाद वो वापस नहीं लौटी परिजनों ने हाजीपुर थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया मामले में लड़की के चाचा अरुण कुमार ने कहा कि मेयर और नगर आयुक्त को पत्र लिखा है उन्होंने लिखा कि बेगूसराय नगर निगम में पोस्टेड शिव शक्ति कुमार मेरा चचेरा भाई है और उसने मेरी भतीजी को किडनैप किया है
2 महीने पहले ही बने थे उप नगर आयुक्त
बता दें कि शिव शक्ति कुमार और सजल सिंधु हाजीपुर के एक ही गांव के रहने वाले हैं उन्होंने हाल ही में बीपीएएसी की परीक्षा पास करने के 2 महीने पहले बेगूसराय में बतौर उप नगर आयुक्त के पद पर जॉइन किया था वे 10 अगस्त को गांव आए थे, 2 दिन रहने के बाद वो 12 अगस्त को बेगूसराय चले गए इसके बाद लड़की नगर निगम में उप नगर आयुक्त से मिलने पहुंची और बाद में लापता हो गए
मेयर बोले- कार्रवाई करेंगे
लड़की के चाचा ने कहा कि मेयर और उप नगर आयुक्त को लेकर दिए आवेदन में कहा कि शिव शक्ति कुमार मेरा चचेरा भाई है उसने 12 अगस्त को सुबह मेरी भतीजी सजल का अपहरण किया और बेगूसरास नगर निगम कार्यालय ले आया जब मैं खोजबीन करते हुए पहुंचा तो मुझे यह वीडियो मिला उसने यह बयान सजल से जबरन दिलाया है वहीं मेयर ने कहा कि उप नगर आयुक्त शिव शक्ति बिना छुट्टी के ही चले गए हैं जांच में उनका व्यवहार भी ठीक नहीं है परिजनों की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस उप नगर आयुक्त की तलाश में जुटी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान: बिहार से लड़की खरीद कर की शादी, झगड़ा हुआ तो बांधकर बाइक से घसीटा
बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ से 7 की गयी जान, एक दर्जन घायल
बिहार : बागमती नदी में बड़ा हादसा, बीच मझधार नाव पलटी, 12 लोग डूबे, रेस्क्यू आपरेशन जारी
बिहार सरकार किसानों पर मेहरबान: डीजल और कोल्ड स्टोरेज समेत मिलेगी कई सौगात