100 KMPH की स्पीड से दौड़ रही थी दानापुर एक्सप्रेस, सामने मालगाड़ी के डिब्बे पलटे थे, क्रू ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

100 KMPH की स्पीड से दौड़ रही थी दानापुर एक्सप्रेस, सामने मालगाड़ी के डिब्बे पलटे थे, क्रू ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

प्रेषित समय :18:05:05 PM / Mon, Aug 19th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के दमोह के समीप हुई मालगाड़ी के डिब्बे पलटने की घटना तो सबके सामने आयी है, लेकिन यहां पर एक बहुत बड़ी रेल दुर्घटना घटित हो सकती थी, जब सामने से 100 किलोमीटर प्रति घंटा से वापी-दानापुर एक्सप्रेस आ रही थी और सामने ट्रैक पर मालगाड़ी के डिब्बे पलटे पड़े थे. इस ट्रेन के क्रू (रनिंग स्टाफ) ने तत्काल ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर घटना से कुछ मीटर पहले ट्रेन को रोक दिया था और बड़ी घटना को रोक दिया था. इस घटना के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने क्रू दल को सम्मानित किया है.

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ए. के. श्रीवास्तव के अनुसार गत 14 अगस्त 2024 को ट्रेन नं. 09063 (वापी-दानापुर एक्सप्रेस) का प्रस्थान पथरिया स्टेशन से असलाना की ओर डाउन ट्रैक पर 17.12 बजे हुआ. गाड़ी अपने अधिकतम गति लगभग 100 किलो मीटर प्रति घंटा से चल रही थी. अचानक बगल वाले अप ट्रैक के ओएचई के तार तेजी से ऊपर नीचे होने लगे इन्होंने आगे ट्रैक पर हुई कोई असामान्य घटना का आकलन कर तुरन्त ट्रेन में आपातकालीन ब्रेक लगाया. गाड़ी की गति कम होना शुरू हुई थी, तभी इन्होंने विपरीत दिशा अप लाइन पर आ रही ट्रेन के लोको का फ्लैशर लाइट का जलना भी देखा, जो आगे ट्रैक पर किसी आपातकालीन परिस्थितियों का संकेत दे रहा था. गाड़ी आपातकालीन ब्रेक लगाये जाने से सामने दिख रहे कुछ अवरोध से 400 से 500 मीटर की दूरी पर खड़ी हो गई.

कोयले के गुबार से कुछ नहीं दिख रहा था

ट्रैक पर कोयले का  गुबार ऊपर उठ रहा था. जिससे आगे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था. कोयले का  गुबार  कम होने पर एएलपी ने जाकर देखा तो पाया कि अप ट्रैक पर मालगाड़ी जीटीपीएस के आठ कोयले से लदे हुए वैगन अवपथित होकर ट्रेन क्र. 09063 के डाउन ट्रैक पर चार डिब्बे इनकी ट्रेन के सामने ट्रेक को अवरोधित कर रहे थे एवं अप तथा डाउन दोनों ट्रैक अवरुद्ध हो गये थे. इस तरह से ट्रेन क्र.09063 के चालक दल के द्वारा संरक्षा के प्रति सजग, सतर्क एवं तत्परता से एक बड़ी रेल दुर्घटना को टाला. आपके इस सराहनीय कार्य के लिए श्री विवेक शील, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा फूलमाला, नारियल, मिठाई, शाल एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर श्री विवेक शील मंडल रेल प्रबंधक के साथ श्री सुनील टेलर अपर मंडल रेल प्रबंधक, ए. के. श्रीवास्तव वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, डॉ. मधुर वर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, प्रिंस विक्रम वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक, राम बदन मिश्रा वरि.मंडल विद्युत इंजी (सामान्य), श्री हिमांशु तिवारी वरि. मंडल वित्त प्रबंधक एवं मंडल के समस्त अन्य अधिकारी उपस्थित थे. रेलवे में संरक्षा को सर्वोपरि प्राथमिकता दी जाती है. इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल भी महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के सशक्त नेतृत्व में संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संरक्षित रेल संचालन हेतु प्रतिबद्ध एवं दृढ़ संकल्पित है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: नागाघाटी में भूस्खलन, हाईकोर्ट का सड़क परिवहन निगम को नोटिस

जबलपुर: डीआरएम द्वारा क्रू का सम्मान

3 हजार से ज्यादा एमपी के डॉक्टर हड़ताल पर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में प्रदर्शन, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

स्वतंत्रता दिवस: जबलपुर में डिप्टी सीएम ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान

जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना रेलखंड पर मालगाड़ी डिरेल के चलते अभी भी रेल यातायात प्रभावित, ये ट्रेनें डायवर्ट