नई दिल्ली. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आधिकारिक पोलैंड दौरे के लिए आज पोलिश राजधानी वारसॉ के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी का यह पोलैंड दौरा दो दिवसीय होगा. 45 साल में एक भारतीय पीएम का यह पहला पोलैंड दौरा होगा. पीएम मोदी से पहले 1979 में मोरारजी देसाई ने पीएम के तौर पर आखिरी बार पोलैंड का दौरा किया था और अब उनके बाद आज पीएम मोदी पोलैंड के दौरे पर जा रहे हैं. भारत-पोलैंड के बीच डिप्लोमैटिक संबंधों को 70 साल होने के अवसर पर पीएम मोदी का यह दौरा काफी खास है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस दौरे पर रवाना होने से पहले लिखा, वारसॉ के लिए प्रस्थान कर रहा हूं. पोलैंड की यह यात्रा एक खास समय पर हो रही है जब हम अपने देशों के बीच डिप्लोमैटिक संबंधों के 70 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. भारत पोलैंड के साथ गहरी दोस्ती को महत्वपूर्ण मानता है. दोनों देशों के बीच संबंध लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति प्रतिबद्धता से और मजबूत हुए हैं. अपने इस दौरे पर मैं पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा और पीएम डोनाल्ड टस्क के साथ मीटिंग करूंगा. साथ ही आज शाम मैं वारसॉ में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय समुदाय को भी संबोधित करूंगा.
Paralympics: पीएम मोदी ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं, 84 खिलाड़ी करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा रक्षाबंधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्राओं से बंधाई राखी
मंकी पाक्स को लेकर मोदी सरकार एक्शन में, जेपी नड्डा ने की बैठक
लाल किले से बोले प्रधानमंत्री मोदी: राक्षसी कृत्य करने वालों को किया जाए दंडित
किसानों को पीएम मोदी ने दिया 109 नई फसलों की किस्म का तोहफा, जैविक खेती पर जोर