कीव. पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई है। पीएम मोदी ने बीते दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात कर रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का संदेश दिया। इस बीच पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन, भारत में कम्पनियां स्थापित करने के लिए इच्छुक है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन भारत में निर्मित उत्पादों को खरीदकर और भारतीय कंपनियों को कीव में खोलने की अनुमति देकर भारत के साथ सीधे जुडऩे के लिए तैयार है। जेलेंस्की ने कीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेड-इन-इंडिया उत्पाद खरीदने पर भी सहमति जताई। जेलेंस्की ने कहा कि हम आपकी कंपनियों को कीव में खोलने के लिए तैयार हैं और हम भारत में अपनी कंपनियां भी खोलने के लिए तैयार हैं। इसलिए हम इस तरह की बातचीत और इस तरह के काम के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी वार्ता के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया है। जेलेंस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी सरकार भारत में कंपनियां खोलने और भारतीय कंपनियों को कीव में स्थापित करने की अनुमति देने के लिए तैयार है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूक्रेन का रूस पर सबसे बड़ा हमला, 1,150 वर्ग किलोमीटर भूमि और 82 बस्तियों पर किया कब्जा
यूक्रेन ने रूस के 1000 वर्ग किमी इलाके पर किया कब्जा, 28 गांव छीने, तनाव बढ़ा
यूक्रेन के हमले में सात रूसियों की मौत से बौखलाया रूस, सेना ने वोवचंस्क शहर को चारों तरफ से घेरा
यूक्रेन की अनास्तासिया पोक्रेशचुक है दुनिया की सबसे बड़े गालों वाली महिला
रूस ने मिसाइल हमले से फिर यूक्रेन में मचाई तबाही, चेर्निहाइव में 17 लोगों की मौत
यूक्रेनी युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी सैन्य विमान हुआ क्रैश, 65 की हुई मौत