पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में एक युवक ने बाथरुम में रखे एसिड को शराब समझकर पी लिया. हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि युवक पहले से भी नशे में था.
पुलिस के अनुसार ऋषि बिहार कालोनी में रहने वाले सुभाष कुमार फूड प्रोडक्ट की मार्केटिंग का काम करता रहा. जिसकी करीब 16 माह पहले शादी हुई थी. सुभाष काम से फ्री होता और शराब के नशे में घर आता था. बीती शाम भी सुभाष नशे में घर आया और सीधे बाथरुम पहुंच गया. जहां पर बोतल में रखा एसिड को शराब समझकर पी लिया. बाहर निकलते ही सुभाष की तबियत बिगड़ी तो परिजन घबरा गए. उठाकर तत्काल निजी अस्पताल ले गए, जहां पर सुभाष की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सुभाष शराब के नशे का आदी रहा, उसने एसिड को भी शराब समझकर पी लिया, जिससे हादसा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर-इंदौर न्यू रेल लाइन बजट पश्चिम मध्य रेलवे को 1107 करोड़ मिले
MP: इंदौर में अधिकारियों पर फायरिंग करने वाले की कोठी हुई जमींदोज!