कोलकाता. भारतीय तटरक्षक बलों की बहादूरी आए दिन देखने को मिलती है. अब एक बार फिर 11 लोगों की जिंदगी बचाकर वाहवाही लूट ली है. दरअसल, कोलकत्ता से पोर्ट ब्लेयर जा रहे मालवाहक जहाज एमवी आईटीटी प्यूमा के चालक दल के सदस्यों को डूबने से बचाया. तटरक्षक बलों ने रविवार रात को बचाव अभियान चलाया था.
अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण जहाज सागर द्वीप के दक्षिण में 70 समुद्री मील की दूरी पर डूब गया था. तटरक्षक बल के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि तीन सदस्य अभी भी लापता हैं. भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारी ने कहा, रात भर एक समन्वित समुद्री-वायु खोज और बचाव (एसएआर) अभियान चलाया गया. इससे 11 लोगों की जान बचाई जा सकी. मालवाहक जहाज एमवी आईटीटी प्यूमा सागर द्वीप से 70 समुद्री मील दक्षिण में डूब गया. उन्होंने बताया कि चुनौतीपूर्ण बचाव में तटरक्षक जहाजों सारंग और अमोघ के समन्वित प्रयासों के साथ-साथ एक डोर्नियर विमान ने भी मदद की.
कोलकाता से करीब 80 किलोमीटर दूर डूबा
तटरक्षक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई में पंजीकृत 75 टन वजन ले जाने की क्षमता वाला जहाज कोलकाता से करीब 80 किलोमीटर दूर डूब गया. उन्होंने कहा, तटरक्षक हल्दिया को कल सागर वीटीएस (वेसल ट्रैकिंग सिस्टम) से सूचना मिली थी. तटरक्षक डोर्नियर विमान ने रात साढ़े नौ बजे इसका पता लगाया. बाद में आईसीजी पोत सारंग और अमोघ रात नौ बजकर 45 मिनट पर वहां पहुंचे और तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-IRAN ने यूएई तट के पास 17 भारतीयों से भरे जहाज को किया जब्त!
अमेरिका में बड़ा हादसा: बाल्टिमोर में मशहूर ब्रिज से टकराया कार्गो जहाज, पुल ढहा, जहाज डूबा
सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने किया था जहाज पर कब्जा, भारतीय नौसेना ने 19 पाकिस्तानियों की बचाई जान