बंगाल बंद आंदोलन पर भड़कीं सीएम ममता, कहा- कभी मोदी के खिलाफ बंद क्यों नहीं करते

बंगाल बंद आंदोलन पर भड़कीं सीएम ममता, कहा- कभी मोदी के खिलाफ बंद क्यों नहीं करते

प्रेषित समय :15:07:47 PM / Wed, Aug 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार कोलकाता रेप मर्डर केस में बुरी तरह से फंस गई है। भाजपा ने आज बंगाल बंद भी रखा है। सुबह से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अब ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोला है। ममता ने कहा है कि बीजेपी इस मामले को लेकर गंदी राजनीति कर रही है। बंद और विरोध प्रदर्शन कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने पर तुली है। वरना राजस्थान और असम में ऐसे मामले हुए तब वह क्यों चुप रही। गलत के खिलाफ हो तो मोदी के विरोध में भी बंद रखो कभी.

ममता बनर्जी ने कहा कि पीडि़ता के साथ जो हुआ उसका मुझे भी बहुत दुख है। मेरी उसके प्रति संवेदना है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा हो यही चाहती हूं। परिवार को भी कहूंगी कि इस मुश्किल समय में हिम्मत से काम लें। उनकी बेटी को इंसाफ जरूर मिलेगा.

बंद का आह्वान भाजपा का राजनीतिक हथकंडा

ममता बनर्जी ने कहा है कि कोलकाता केस को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन भाजपा का राजनीतिक हथकंडा है। बंगाल बंद कर आम जनता को परेशान करना और सरकार पर झूठे आरोप लगाना इनकी साजिश का हिस्सा है। वे बंगाल की शांति भंग करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं।  मैंने भी छात्र राजनीति की है तब यहां तक पहुंची हूं। इन लोगों की साजिश को कभी कामयाब नहीं होने दूंगी।

सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक है बंद

भाजपा की ओर से 12 घंटे बंद का ऐलान किया गया है। ऐसे में सुबह से बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि यातायात व्यवस्था बाधित नहीं की गई है। भाजपा की ओर से प्रदर्शन कर बंगाल की सीएम के इस्तीफे की मांग की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव वाला क्षेत्र, 12 राज्यों में भीषण बारिश की चेतावनी

MP: छिंदवाड़ा के युवक की पश्चिम बंगाल में हत्या, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था..!

बंगाल के मालदा में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, गोवा में भी मालगाड़ी डिरेल, कई ट्रेन प्रभावित

पश्चिम बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 साल की आयु में निधन

पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी एक हुई, विधानसभा में सर्वसम्मति से कराया गया पास, यह है मामला

सुप्रीम कोर्ट, बंगाल सरकार पर भड़का, 77 मुस्लिम जातियों को ओबीसी कोटा देने को लेकर मांगा जवाब