BHOPAL: NCC शिविर मेें कैडेटों का किया गया रैपिड टेस्ट

BHOPAL: NCC शिविर मेें कैडेटों का किया गया रैपिड टेस्ट

प्रेषित समय :19:31:09 PM / Wed, Aug 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्य प्रदेश के 1 कम्पो टेक रेजिमेंट एनसीसी भोपाल का बारहवां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैंप का आयोजन किया गया. जहां पर एनसीसी कैडेट का रैपिड टेस्ट किया गया. केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में  कैंप कमांडेट कर्नल नितिन भंवर के निर्देशन में 21 अगस्त 2024 से चल  रहा है.

एनसीसी निदेशालय (एमपी-सीजी) के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन के साथ में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अजीत सिंह  ने कैंप का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया. आज जेनेटिक विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट डॉ चंद्रबहादुर सिंह दांगी ने केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भोपाल में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैंप के दौरान सिकल सेल और थैलेसीमिया पर एक विशेष व्याख्यान दिया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की उप निदेशक डॉ रूबी खान के विशेष मार्गदर्शन के तहत 400 कैडेटों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई. एनएचएम की मेडिकल टीम ने कैडेटों का रैपिड टेस्ट किया. कर्नल नितिन भावर,  मेजर नवनीत गुरुंग, कैप्टन जेएस चौहान, सूबेदार गोपी चंद, नियाब सूबेदार दीपक दिवाडी मौजूद थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: राजधानी में एनसीसी शिविर का भोपाल ग्रुप के शिविर में 600 कैडेट्स हुए शामिल

भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 14 सितम्बर तक सागर स्टेशन तकचलेगी

3 हजार से ज्यादा एमपी के डॉक्टर हड़ताल पर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में प्रदर्शन, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

MP: भोपाल में CM, जबलपुर में डिप्टी CM देवड़ा करेगें ध्वजारोहण, 30 जिलों में मंत्री होगें मुख्य अतिथि, जिलों के प्रभारी मंत्री भी तय.!

भोपाल-रामगंजमण्डी नई रेललाइन परियोजना के अधोसरंचना कार्यों की जीएम ने की समीक्षा, संत हिरदाराम नगर से झरखेड़ा सेक्शन का किया निरीक्षण