पलक्कड़. केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की 3 दिन की वार्षिक समन्वय बैठक शनिवार 31 अगस्त सुबह 9 बजे से शुरू हुई. मीटिंग में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष शामिल हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मीटिंग में नए भाजपा अध्यक्ष के नामों पर चर्चा हो सकती है. 4 राज्यों की विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी बातचीत हो सकती है.
मीटिंग में वायनाड में आई लैंडस्लाइड में आरएसएस द्वारा पहुंचाई गई मदद के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा RSS की शाखाओं के विस्तार और सभी संगठनों के कामकाज की भी समीक्षा की गई. संगठनों के लिए अगले एक साल का लक्ष्य भी तय किया जा रहा है.
इन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है
- लोकसभा चुनाव के नतीजों और भाजपा की सीटें घटने की वजह पर चर्चा हो सकती है.
- जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.
- महिला सुरक्षा और पश्चिम बंगाल में रेप-मर्डर केस पर बातचीत हो सकती है.
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद इस पद के लिए नए नाम की चर्चा हो सकती है.
- संघ के सहयोगी संगठन तालमेल को बेहतर कैसे बना सकते हैं, इस पर भी बातचीत होगी.
- पर्यावरण संरक्षण, खेती-किसानी और क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दे पर भी प्रतिनिधि मीटिंग करेंगे.
- झारखंड-छत्तीसगढ़ और आदिवासी इलाकों में बढ़ रहे धर्मांतरण के मामलों पर भी चर्चा की जाएगी.
- वायनाड में लैंडस्लाइड और अन्य प्राकृतिक आपदाओं में RSS की भूमिका पर बातचीत होगी.
32 संगठन के 300 कार्यकर्ता मौजूद
इस समन्वय बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित संघ के सभी छह सह सरकार्यवाह और अखिल भारतीय पदाधिकारी उपस्थित हैं. बैठक में राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शान्तका, प्रमुख कार्यवाहिका सीता अन्नदानम, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) वीके चतुर्वेदी, ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष नारायण शाह, वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार, महामंत्री बजरंग बागड़ा, एबीवीपी के संगठन मंत्री आशीष चौहान, विद्या भारती के अध्यक्ष रामकृष्ण राव, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष हिरणम्य पण्ड्या, आरोग्य भारती के अध्यक्ष डॉ. राकेश पंडित सहित 32 संघ प्रेरित विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री और प्रमुख पदाधिकारी सहित 300 कार्यकर्ता उपस्थित हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केरल भूस्खलन: जलवायु परिवर्तन से बढ़ी आपदा की तीव्रता, विशेषज्ञों ने दी कठोर मूल्यांकन की सलाह
केरल से केदारनाथ तक बारिश से तबाही, वायनाड भूस्खलन में अब तक 293 मौतें
केरल: वायनाड में भूस्खलन, 12 लोगों की मौत, पुल धंसा, मलबे में दबे 100 से ज्यादा लोग
केरल के मलप्पुरम में मिला Nipah Virus का संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
केरल के त्रिशूर जिले में अफ्रीकी स्वाइन फीवर के चलते मारे 310 सूअर
रेलकर्मचारी भ्रमण के लिये हवाई मार्ग से जायेंगे केरल, WCREU ने करवाये कई निर्णय