जबलपुर: व्हीकल फैक्ट्री ने किया रोड बंद, नागरिकों में भारी आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

जबलपुर: व्हीकल फैक्ट्री ने किया रोड बंद, नागरिकों में भारी आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

प्रेषित समय :19:00:51 PM / Sun, Sep 1st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. व्हीकल फैक्ट्री प्रशासन के द्वारा नागरिकों के आवागमन का रास्ता चारों तरफ बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है जिससे बजरंग नगर, गंगा मैया, इंदिरा नगर, मनमोहन नगर, मड़ई, विलपुरा कालोनी, रिछाई ,उदय नगर , शोभापुर, कंचनपुर के नागरिकों स्कूली छात्र- छात्राओं, व्यापारियों को आवा गमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की बीमार मरीजों की गाडिय़ों को भी जाने नहीं दिया जा रहा है.

जिसकी जानकारी आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव रामदास यादव ने बताया कि लगातार एक सप्ताह से इन क्षेत्रों के नागरिक परेशान हैं. व्हीकल फैक्ट्री के इन रास्तों से वर्षों पूर्व से निकलते रहे हैं किंतु कभी इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, किंतु अभी-अभी आवागमन पर रोक लगने से क्षेत्र के नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत और जानकारी क्षेत्र के नागरिकों ने कांग्रेस जनों को दी है जिस पर कांग्रेस की ओर से हमने लिखित पत्र लिखकर इस पूरे विषय पर चर्चा करने व्हीकल फैक्ट्री महाप्रबंधक से समय मांगा है समय के अनुरूप इस पूरे विषय पर चर्चा की जाएगी और नागरिकों के लिए व्हीकल फैक्ट्री के प्रमुख रास्तों को खुलवाने के फैक्ट्री प्रबंधन को बाध्य किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, हर यात्रियों की हो रही जांच

जबलपुर गोंदिया होकर धनबाद से कोयंबटूर के लिए ट्रेन, देखें शेड्यूल

MP स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय होगा, जबलपुर सहित 35 जिलों में एलर्ट

पितृ पक्ष पर रेलवे जबलपुर से गया के लिए चलायेगा स्पेशल गाडिय़ां

फिल्म इमरजेंसी का जबलपुर में सिख समाज का विरोध