पठानकोट : क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा के 12 हत्यारों को उम्रकैद, तेजधार हथियारों से किया था हमला

पठानकोट : क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा के 12 हत्यारों को उम्रकैद, तेजधार हथियारों से किया था हमला

प्रेषित समय :14:46:36 PM / Tue, Sep 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पठानकोट. पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या के मामले में जिला सेशन जज ने सभी 12 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं, दोषियों को सजा के अलावा दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 19 अगस्त, 2020 की रात पठानकोट जिले के गांव थरियाल में अज्ञात लुटेरों ने ठेकेदार अशोक कुमार व उनके परिवार के सदस्यों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था. इसमें सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार (58) और उनके बेटे कौशल कुमार (32) की मौत हो गई थी.

अशोक कुमार की पत्नी आशा देवी (55), बेटा अपिन कुमार (24) और परिवार की एक अन्य सदस्य सत्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सीनियर एडवोकेट हरीश पठानिया ने बताया कि 20 अगस्त, 2020 को पठानकोट निवासी शाम लाल ने थाना शाहपुरकंडी में अशोक कुमार और कोशल कुमार की हत्या और आशा रानी, अपिन कुमार, सत्या देवी को बुरी तरह घायल करने के आरोप में केस दर्ज करवाया था. आशा रानी डेढ़ साल तक अस्पताल में कोमा में रहीं. कोमा से बाहर आते ही उन्होंने केस में गवाही दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बदमाशों ने घर में घुसकर इस क्रिकेटर की पत्नी, बच्चों के सामने गोली मारकर की हत्या

क्रिकेटर्स के बाद ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी कहा- मैं आपका स्वागत करने के मूड में हूं

आस्ट्रेलिया: क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

क्रिकेटर मो. शमी-सानिया मिर्जा के निकाह को लेकर बड़ा अपडेट, टेनिस स्टार के पिता ने बताई हकीकत

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के आवास पर तैनात कांस्टेबल ने की आत्महत्या..!