MP: भोपाल म्यूजियम से 10 करोड़ के सिक्के, गहने, बर्तन चोरी कर भागा बदमाश, दीवार फांदने के चक्कर में टूटे पैर

भोपाल म्यूजियम से 10 करोड़ के सिक्के, गहने, बर्तन चोरी कर भागा बदमाश

प्रेषित समय :20:51:01 PM / Tue, Sep 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में स्टेट म्यूजियम से दस करोड़ रुपए के सिक्के, गहने, बर्तन चोरी कर भाग रहे बदमाश के दीवार फांदने के चक्कर में पैर टूट गए. हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक पर्यटक बनकर रविवार की शाम घुसा, सोमवार को म्यूजियम बंद रहता है. आज सुबह 10.30 बजे के लगभग कर्मचारियों ने म्यूजियम का ताला खोला तो अंदर दो रुम में गैलरी के कांच टूटे थे.

आज म्यूजियम में तैनात होमगार्ड व निजी सुरक्षा कर्मियों ने सर्च शुरु की तो देखा कि दालान में आरोपी बेहोश पड़ा था, पैर में गंभीर चोटें है. उसके बाद ही एक बड़ा बैग मिला, जिसमें 2000 साल पुराने गुप्त काल के सोने के सिक्के, ब्रिटिश काल व नवाबी काल के सोने के सिक्के पाए गए. जेवर,  बर्तन व दूसरी पुरानी कीमती चीजें मिलीं. दालान की जिस दीवार के पास आरोपी पड़ा मिला वो करीब 23 फीट से ज्यादा ऊंची है. डीसीपी रियाज इकबाल के अनुसार आरोपी दीवार फांदना चाहता होगा इसी प्रयास में गिर गया. म्यूजियम में 50 से ज्यादा फिंगरप्रिंट्स मिले हैं. शुरुआती जांच में यही लग रहा है कि आरोपी अंदर अकेला ही था. बाहर उसका कोई साथी था या नहीं पूछताछ में पता चल सकेगा. पुलिस के अनुसार म्यूजियम की बिल्डिंग में कुछ कमियां हैं. अलार्म सिस्टम नहीं है, ज्यादातर सीसीटीवी कैमरा भी बंद हैं, दरवाजे कमजोर हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मौसम विभाग का अलर्ट: एमपी सहित इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, अगले तीन दिन रहें सतर्क

एमपी: 12 करोड़ कीमत के 1600 एप्पल आईफोन चलते ट्रक से चोरी

एमपी बीएड वाले 341 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी निरस्त..!

एमपी से जार्ज कुरियन राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए

एमपी सरकार का अनूठा कदम, कैदियों को मिलेगी पेट्रोल भरने की सजा, रोज मिलेंगे 500 रुपए

एमपी सरकार का अनूठा कदम, कैदियों को मिलेगी पेट्रोल भरने की सजा, रोज मिलेंगे 500 रुपए