JABALPUR: आठ स्कूलों को लौटाने ही होगे 54 करोड़ रुपए, 74 हजार बच्चों से वसूली थी अतिरिक्त फीस..!

JABALPUR: आठ स्कूलों को लौटाने ही होगे 54 करोड़ रुपए

प्रेषित समय :19:20:49 PM / Thu, Sep 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में निजी स्कूलों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. एमपी निजी स्कूल (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के तहत बनी जिला स्तरीय समिति ने 8 प्राइवेट स्कूलों को 54 करोड़ 26 लाख रुपए अभिभावकों को लौटाने के  आदेश जारी किए है. सभी निजी पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना लगाकर फीस लौटाने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है. ये रुपए स्कूलों को सीधे पेरेंट्स के बैंक खातों में जमा करने होंगे. समिति ने पाया कि इन स्कूलों ने 74 हजार 369 छात्रों से बतौर फीस अतिरिक्त वसूली की है.

इससे पहले जिला प्रशासन ने 27 मई 2024 को 11 स्कूलों को 81 करोड़ रुपए छात्रों व अभिभावकों को वापस करने के आदेश दिए थे. इसके खिलाफ स्कूल प्रबंधनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर सुनवाई जारी है. हालांकि जिला स्तरीय समिति ने जिन 8 स्कूलों के लिए आदेश जारी किएए वे इनसे अलग हैं. जिन स्कूलों पर जुर्माना लगाया है कि उनमें माउंट लिटेरा जी स्कूल, विजडम वैली स्कूल शास्त्री नगर-कटंगा, स्प्रिंग डे स्कूल अधारताल, अजय सत्यप्रकाश स्कूल पनागर, सत्यप्रकाश स्कूल पोलीपाथर, क्राइस्ट चर्च गल्र्स स्कूल, सेंट एलॉयसिस स्कूल पनागर व सेंट जोसेफ स्कूल टीएफआरआई शामिल हैं. स्कूलों को आदेश देने वाली जिला समिति के अध्यक्ष कलेक्टर दीपक सक्सेना है. उन्होने कहा कि जितनी जल्दी हो बढ़ी हुई फीस वापस की जाए, अभिभावकों से अवैध रुप से फीस वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ जांच की जाएगी, आदेश का उल्लघंन करने पर कड़ी कार्यवाही होगी. इन आठों स्कूलों में से सबसे ज्यादा फीस सत्य प्रकाश स्कूल पोलीपाथर ने 14 करोड़ 25 लाख रुपए वसूली है. जिला स्तरीय समिति ने स्कूल के लिए फीस स्ट्रक्चर भी तय किया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: व्हीकल फैक्ट्री ने किया रोड बंद, नागरिकों में भारी आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

छत्तीसगढ़: 29 ट्रेनें फिर रद्द, 10 से 28 सितंबर तक यात्रियों की बढ़ी परेशानी, जबलपुर-संतरागाछी भी प्रभावित

जबलपुर-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, हर यात्रियों की हो रही जांच

जबलपुर गोंदिया होकर धनबाद से कोयंबटूर के लिए ट्रेन, देखें शेड्यूल

MP स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय होगा, जबलपुर सहित 35 जिलों में एलर्ट