JABALPUR: आप के प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर की टिप्पणी

JABALPUR: आप के प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज

प्रेषित समय :18:59:55 PM / Thu, Sep 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर थाना में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उनपर बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप पार्षद दीपांशु नामदेव ने लगाते हुए शिकायत की थी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी की है.

पनागर थाना में लिखित शिकायत देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा पनागर के ही रहने वाले हैं उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट से मैसेज शेयर किया जिसमें उनके खिलाफ असभ्य व अपमानजनक भाषा का उपयोग किया गया था. जिसके चलते हमारी भावना,ं आहत हुईं हैं. पुलिस ने पार्षद दीपांशु नामदेव की शिकायत पर आईटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.  आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने 24 अगस्त को अपने फेसबुक पेज से पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो पोस्ट किया था. भाजपा पार्षद का कहना है कि ये एडिट वीडियो है जिसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ एक बुजुर्ग बैठे हुए हैं और दोनों आपस में बात कर रहे हैं. आरोप है कि करीब 59 सेकंड के वायरल वीडियो को जानबूझकर कूटरचित मिथ्या के साथ बनाकर पोस्ट किया गया है. जिससे की धार्मिक विश्वास का अपमान तथा धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पार्षद दीपांशु नामदेव ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बागेश्वर धाम के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसके चलते धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: व्हीकल फैक्ट्री ने किया रोड बंद, नागरिकों में भारी आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

छत्तीसगढ़: 29 ट्रेनें फिर रद्द, 10 से 28 सितंबर तक यात्रियों की बढ़ी परेशानी, जबलपुर-संतरागाछी भी प्रभावित

जबलपुर-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, हर यात्रियों की हो रही जांच

जबलपुर गोंदिया होकर धनबाद से कोयंबटूर के लिए ट्रेन, देखें शेड्यूल

MP स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय होगा, जबलपुर सहित 35 जिलों में एलर्ट