शिक्षक ने काटी छात्रा की चोटी, वीडियो बनाने वाले को दी धमकी जो करना है कर लेना, कलेक्टर ने कहा FIR होगी

शिक्षक ने काटी छात्रा की चोटी, वीडियो बनाने वाले को दी धमकी

प्रेषित समय :21:19:05 PM / Thu, Sep 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रतलाम. एमपी के रतलाम स्थित रावटी प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 में टीचर ने नशे मेें एक छात्रा की कैंची से चोटी काट रही. इस घटना से छात्रा रोई तो शोर सुनकर एक युवक पहुंच गया, जिसने आपत्ति जताई. टीचर जब नहीं माना तो युवक ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इधर टीचर धमकी देता रहा कि जो करना है कर लेना. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है.

संकुल प्राचार्य (क्लस्टर प्रिंसिपल) संदीप जैन ने बताया कि यह स्कूल आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत आता है. स्कूल में करीब 50 स्टूडेंट हैं. यहां पर पदस्थ टीचर वीरसिंह मईड़ा ने पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा की कैं ची से चोट काट दी. चोटी कटने से छात्रा फूट-फूट कर रोने लगी, शोर सुनकर स्कूल के समीप रहने वाला युवक पहुंच गया देखा तो छात्रा रो रही है और टीचर के हाथ में कैंची है, जमीन पर उसकी कटी हुई चोटी पड़ी है. युवक ने आपत्ति जताई तो टीचर ने कहा कि ये लोग पढ़ाई नहीं करते है. इसके बाद युवक ने वीडियों बनाना शुरु कर दिया.

जिसपर टीचर वीर सिंह ने धमकी भरे स्वर में कहा कि वीडियो बनाना है बना लो, कोई कुछ नही कर लेगा. युवक ने उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर राजेश बाथम के आदेश के बाद आज आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे. उन्होंने बच्ची के बयान भी लिए. इस दौरान पीडि़त बच्ची ने अधिकारियों को को अपनी कटी हुई चोटी भी दिखाई. वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट के आधार पर टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मौसम विभाग का अलर्ट: एमपी सहित इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, अगले तीन दिन रहें सतर्कमौसम विभाग का अलर्ट: एमपी सहित इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, अगले तीन दिन रहें सतर्क

एमपी: 12 करोड़ कीमत के 1600 एप्पल आईफोन चलते ट्रक से चोरीएमपी: 12 करोड़ कीमत के 1600 एप्पल आईफोन चलते ट्रक से चोरी

एमपी बीएड वाले 341 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी निरस्त..!एमपी बीएड वाले 341 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी निरस्त..!

एमपी सरकार का अनूठा कदम, कैदियों को मिलेगी पेट्रोल भरने की सजा, रोज मिलेंगे 500 रुपए एमपी सरकार का अनूठा कदम, कैदियों को मिलेगी पेट्रोल भरने की सजा, रोज मिलेंगे 500 रुपए

एमपी से जार्ज कुरियन राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुएएमपी से जार्ज कुरियन राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए

एमपी सरकार का अनूठा कदम, कैदियों को मिलेगी पेट्रोल भरने की सजा, रोज मिलेंगे 500 रुपए एमपी सरकार का अनूठा कदम, कैदियों को मिलेगी पेट्रोल भरने की सजा, रोज मिलेंगे 500 रुपए