पलपल संवाददाता, कटनी. सिक्कम के पाक्योंग में हुई सड़क दुर्घटना में कटनी (एमपी) का जवान प्रदीप पटेल सड़क दुर्घटना में शहीद हो गया. जिसका आज उसके गृहनगर हरदुआ कला विजयराघवगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, चचेरे भाई ने शहीद जवान प्रदीप को मुखाग्नि दी. वहीं सीएम मोहन यादव ने शहीद जवान के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
बताया गया है कि प्रदीप पटेल भारतीय सेना में ड्राइवर के पद पर पदस्थ रहे, वे गुरुवार को सेना का वाहन सिक्किम के पाक्योंग शहर में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में प्रदीप सहित चार जवानों की मौत हो गई. शनिवार को शहीद जवान प्रदीप पटेल की पार्थिव देह खजुराहो एयरपोर्ट पर लाई गई. यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की. इसके बाद खजुराहो एयरपोर्ट से शहीद की पार्थिव देह सड़क मार्ग से उनके गृह ग्राम हरदुआ कला लाई गई. यहां स्कूल में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मंत्री लखन पटेल, विधायक संजय पाठक सहित सैकड़ों लोगों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. शहीद जवान की पार्थिव देह जब गांव पहुंची तो यहां आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग अंतिम विदाई देने पहुंचे. गौरतलब है कि प्रदीप पिता वैसाखू पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी हरदुआ कला राघवगढ़ जिला कटनी वर्ष 2000 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. परिवार में प्रदीप के अलावा उनकी दो बहन है जिनकी शादी हो चुकी, पिता कृषक है. करीब एक माह पहले प्रदीप अवकाश पर गांव आए थे, परिवार के साथ समय बिताने के बाद प्रदीप 12 अगस्त को अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-