मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 10 सितंबर को तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 361 अंक की तेजी के साथ 81,921 के स्तर पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट रही. आज आईटी और एनर्जी शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही.
वहीं निफ्टी में भी 104 अंक की तेजी रही. ये 25,041 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 50 के 34 शेयर्स में तेजी और 16 में गिरावट देखने को मिली है. आज डिवीज लैबोरेटरीज का शेयर 270.50 चढ़कर 5,444 रुपए पर बंद हुआ.
एशियाई बाजार में आज गिरावट
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.16 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 0.04त्न की गिरावट रही. वहीं हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.22 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.59त्न बढ़त के साथ बंद हुआ.
9 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 1.20 प्रतिशत चढ़कर 40,829 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 1.16 प्रतिशत चढ़ा, ये 16,884 के स्तर पर बंद हुआ. स्&क्क500 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,471 पर बंद हुआ.
एयरटेल, इंफोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, एलएंडटी और पावर ग्रिड ने बाजार को ऊपर खींचा. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, रिलायंस और एसबीआई ने बाजार को नीचे खींचा.
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 9 सितंबर को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी. सेंसेक्स 375 अंक की तेजी के साथ 81,559 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही. ये 24,936 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-