डीआरएम विवेक शील ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता शपथ, 15 दिवसीय पखवाड़ा की शुरुआत

डीआरएम विवेक शील ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता शपथ, 15 दिवसीय पखवाड़ा की शुरुआत

प्रेषित समय :19:22:47 PM / Tue, Sep 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता को सबकी जिम्मेदारी बताने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के मार्गदर्शन में जबलपुर मंडल में 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा. जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, पटरियों, कॉलोनियों, कार्यालय परिसरों, स्वच्छ भोजन और पानी, स्वच्छ जल निकायों, परिसर और शौचालयों की साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने के साथ साथ जन-जागरूकता अभियान चलाया जाता है. 

इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आज दिनांक 17 सितम्बर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर प्रकाश डाला गया एवं कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय श्री आनंद कुमार, श्री सुनील टेलर, सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता, सीनियर डीईएन (सम.) श्री जे. पी. सिंह, सीनियर डीएफएम श्री यशवंत कुमार, सीनियर डीईई (सा.) श्री रामबदन मिश्रा, सीनियर डीएमई (को) श्री मनीष कुमार पटेल, सीनियर डीईई (टीआरओ) श्री अक्षय कुमरावत, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मुनव्वर खान, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशांक गुप्ता, डीईएन श्री पी के श्रीवास्तव, डीपीओ श्री वरुण चतुर्वेदी, एसीएम श्री अखिलेश कुमार नायक, श्री गुन्नार सिंह सहित अन्य शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस पखवाड़े में प्रतिदिन स्वच्छता की अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जायेगी.

इसके अतिरिक्त स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वच्छता जागरूकता अभियान सम्बन्धी बैनर/पोस्टर मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर जगह-जगह लगाये जाएंगे, साथ ही स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रसारण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-