चेन्नई. टीम इंडिया चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत से 6 विकेट दूर है. बांग्लादेश की टीम ने शनिवार को मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं.
टीम अभी 515 रन के टारगेट से 357 रन पीछे है. कप्तान नजमुल हसन शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर नॉटआउट हैं. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला है. तीसरे दिन खराब रोशनी की वजह से 10 ओवर खेल कम हुआ. बांग्लादेश की पारी के दौरान पहले खेल काफी देर तक रुका रहा, फिर स्टंप्स कर दिया गया.
इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन के स्कोर पर घोषित कर दी. शुभमन गिल (119 नाबाद) और ऋषभ पंत (109) ने शतक बनाए. यह गिल के टेस्ट करियर की पांचवीं और पंत के करियर छठी सेंचुरी है. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी.
भारत ने पारी डिक्लेयर की, गिल और पंत का शतक
दूसरे सेशन के दौरान भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर डिक्लेयर की. बांग्लादेश को 515 रनों के टारगेट दिया. गिल (119*) और पंत (109) ने शतक लगाया. गिल-पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई. जवाब में टी-ब्रेक तक बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए. शादमान इस्लाम और जाकिर हसन के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-