Stock Market: सेंसेक्स ने 84,980 और निफ्टी ने 25,956 का हाई बनाया, मेटल और ऑटो शेयर्स में तेजी

Stock Market: सेंसेक्स ने 84,980 और निफ्टी ने 25,956 का हाई बनाया

प्रेषित समय :16:26:39 PM / Mon, Sep 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. शेयर बाजार ने आज यानी 23 सितंबर को लगातार तीसरे कारोबारी दिन नया ऑल टाइम हाई बनाया. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 84,980 और निफ्टी ने 25,956 का स्तर छुआ.
इसके बाद सेंसेक्स 384 अंक की तेजी के साथ 84,928 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 148 अंक की बढ़त रही, ये 25,939 पर बंद हुआ. आज ऑटो, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में ज्यादा तेजी रही.

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजार में आज तेजी है. चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.44 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 0.33 प्रतिशत की तेजी रही. हॉन्गकॉन्ग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.06 प्रतिशत की गिरावट रही. 20 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.09 प्रतिशत बढ़कर 42,063 पर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक 0.36 प्रतिशत गिरकर 17,948 और एसएंडपी 500 0.19 प्रतिशत गिरकर 5,702 पर बंद हुआ.

शुक्रवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले शुक्रवार यानी 20 सितंबर को सेंसेक्स ने 84,694 का और निफ्टी ने 25,849 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1359 अंक की तेजी के साथ 84,544 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 375 अंक की तेजी रही, यह 25,790 पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-