MP: जयदीप प्रसाद बने DG लोकायुक्त, DGP सुधीर सक्सेना की बेटी बनी DCP इंटेलीजेंस, 15 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर..!

जयदीप प्रसाद बने DG लोकायुक्त, DGP सुधीर सक्सेना की बेटी बनी DCP इंटेलीजेंस

प्रेषित समय :21:21:02 PM / Tue, Sep 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में 15 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है. जिसमें ADG इंटेलीजेंस जयदीप प्रसाद को प्रभारी पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त बनाया गया है. वहीं DGP सुधीर सक्सेना की बेटी सोनाक्षी सक्सेना को DCP इंटेलीजेंस भोपाल स्थानान्तरित किया गया है. वे अभी जबलपुर में ASP रही.

लोकायुक्त DG योगेश चौधरी की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग से वापस लेकर उन्हें ADG प्रबंध PHQ पदस्थ किया है. यह पद आलोक रंजन के DG NCRB पद पर पदस्थ किए जाने के बाद से खाली था. रंजन स्पेशल DG प्रबंध थे. इसी तरह DGP सुधीर सक्सेना की बेटी और 2020 बैच की IPS सोनाक्षी सक्सेना को DCP (इंटेलिजेंस और सुरक्षा) भोपाल पदस्थ किया गया है. DGP सुधीर सक्सेना नवम्बर में सेवानिवृत हो रहे है, इसके पहले राज्य सरकार ने उनकी IPS बेटी सोनाक्षी सक्सेना को भोपाल में पदस्थापना दे दी है. इसके अलावा श्रद्धा तिवारी DCP जोन 2 नगरीय पुलिस भोपाल को DCP मुख्यालय नगरीय पुलिस भोपाल, संजय कुमार अग्रवाल DCP इंटेलिजेंस व सुरक्षा नगरीय पुलिस भोपाल को DCP जोन 2 नगरीय पुलिस भोपाल के पद पर पदस्थ किया है. जारी आदेश में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में जिलों में सेवाएं दे रहे 2022 बैच के पांच IPS अफसरों की अब फील्ड में पोस्टिंग की गई है. इन्हें SDOP, CSP व DSP स्तर के पद पर जिलों में पदस्थ किया गया है. इसके अलावा 2020 बैच के अधिकारियों के भी फील्ड पोस्टिंग में बदलाव किया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-