चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. एक साल पहले ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई थी.
इस्तीफा देने को लेकर सुनील जाखड़ ने चुप्पी साधे रखी है. आलाकमान ने अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक जाखड़ पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद मई 2022 में भाजपा में शामिल हो गए थे.
14 महीने बाद सुनील ने दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी थी. बीजेपी ने 4 जुलाई 2023 को उन्हें पंजाब बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. लेकिन 14 महीने बाद सुनील ने इस पद से इस्तीफा दे दिया. सुनील जाखड़ प्रदेश कार्यकारिणी की जरूरी बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं.
नाराज हैं सुनील
बताया जा रहा है कि सुनील जाखड़ 10 जुलाई के बाद से पार्टी की प्रदेश इकाई की किसी बैठक में शामिल नहीं हुए. कहा तो भी जा रहा है कि प्रदेश बीजेपी सदस्यता अभियान में भी हिस्सा नहीं किया. बताया जा रहा है कि सुनील बीजेपी के कुछ नेताओं से नाराज चल रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-