Rail News: रद्द की गई नर्मदा एक्सप्रेस सहित ये गाडिय़ां चलेंगी, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से निकलेगी

Rail News: रद्द की गई नर्मदा एक्सप्रेस सहित ये गाडिय़ां चलेंगी

प्रेषित समय :18:06:58 PM / Sun, Sep 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

शहडोल. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमॉडलिंग का काम करने के लिए रेलवे ने दो दिन पहले 26 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया था. अब फिर से रेलवे ने इनमें से नर्मदा एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनों को रिस्टोर कर चलाने का निर्णय लेते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी है.

रेलवे के मुताबिक बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का काम 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा. इस बीच गरीब रथ, नौतनवा समेत 26 एक्सप्रेस ट्रेनों को 13 दिनों के लिए रद्द करने के साथ ही बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को दोनों तरफ से परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है.

अब रद्द ट्रेनों में से 16 ट्रेनों के एक ट्रिप को रिस्टोर कर दिया गया है. पूर्व में रद्द की गई बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी. इसी तरह से इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 12 अक्टूबर, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 10 अक्टूबर, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर, जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 11 अक्टूबर, अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर, रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 11 अक्टूबर, चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल 12 अक्टूबर, दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 अक्टूबर, निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से चलेगी.

दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 10 अक्टूबर, नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 12 अक्टूबर, चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 12 अक्टूबर,अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 12 अक्टूबर, कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 11 अक्टूबर और चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेंगी.

परिवर्तित मार्ग से चलेगी बरौनी-गोंदिया

2 से 10 अक्टूबर तक बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी. वहीं दो से 10 अक्टूबर तक गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी होकर चलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-