रेलवे स्टेशन जबलपुर में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच के लिए लगाया गया शिविर

रेलवे स्टेशन जबलपुर में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच के लिए लगाया गया शिविर

प्रेषित समय :19:23:55 PM / Wed, Sep 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान (SHS-2024) के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता के मार्गदर्शन में चिकित्सा विभाग जबलपुर मंडल द्वारा आज दिनांक 25 सितंबर 2024 को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉक्टर संदीप कुमार चौहान, मंडल चिकित्सा अधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, एवं रनिंग रूम में कुल 94 सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जांच के दौरान उनके ब्लड शुगर, बीपी, बीएमआई सहित विभिन्न तरह की जांच कर उपचार की सलाह एवं संक्रामक रोगों से बचाव की जानकारी दी गई.

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य कल्याण निरीक्षक जबलपुर, शैलेन्द्र गौर के द्वारा वेलफेयर से संबंधित भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं के बारे में विस्तार से सभी सफाई मित्रो को जागरूक किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एम के गुप्ता सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर, राजेश ठाकरे, पी सी सेन, नेतराम मेहरा, देवेन्द्र कुमार, चेतन प्रकाश मीना का सक्रिय योगदान रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-