Jabalpur: रेल मंडल में श्रमदान के साथ किया गया एक पेड़ मां के नाम

Jabalpur: रेल मंडल में श्रमदान के साथ किया गया एक पेड़ मां के नाम

प्रेषित समय :18:34:26 PM / Sun, Sep 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा (एसएच-2024) अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चिकित्सा विभाग जबलपुर मंडल द्वारा श्री विवेक शील मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर के निर्देशन में एवं डॉ निर्मला गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत 28 सितम्बर को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लोको तलैया रेलवे कॉलोनी के गार्डन में कॉलोनीवासी, चिकित्सा विभाग एव इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर वृक्षारोपण किया गया.

वृक्षारोपण के पश्चात  सभी ने श्रमदान कर लोको तलैया रेलवे कॉलोनी में 20,000 SQM से अधिक एरिया को साफ किया गया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जबलपुर महोदया द्वारा कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी प्रतिभागियों को लगाए गए पौधों की देखभाल करने हेतु निर्देशित किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक के साथ ही आसपास सफाई रखने हेतु प्रेरित किया गया.

इस कार्यक्रम में डॉ संदीप कुमार चौहान मंडल चिकित्सा अधिकारी, डॉ गुंजन यादव मंडल चिकित्सा अधिकारी, श्री मनोज कुमार गुप्ता सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ खंड अभियंता उपस्थित रहे.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री आर.पी.गुप्ता मंडल मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, श्री राजेश ठाकरे मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, श्री हेमंत यादव एफ.एस.ओ., श्री नेतराम मेहरा, श्रीमति शीला सिंह तथा चिकित्सा विभाग के अन्य कर्मचारियों एवं इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ खंड अभियंता सहित कुल 50 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिसर को स्वच्छ बनाने हेतु श्रमदान के साथ ही सराहनीय कार्य में महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-