पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पाटन स्थित हिरन नदी पुल पर उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब विनोद चौधरी नामक युवक ने पानी में छलांग लगा दी. युवक को पानी में कूदते देख कुछ लोगों ने बचाने के प्रयास किए लेकिन लहरों के बीच युवक गुम हो गया. खबर मिलते ही पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम पहुंच गई. जिन्होने युवक की तलाश शुरु कर दी है, वहीं विनोद के नदी में कूदने की खबर पर परिजन भी पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा.
पुलिस के अनुसार चौधरी मोहल्ला पाटन निवासी विनोद चौधरी उम्र 18 वर्ष सब्जी का कारोबार करता रहा. पिछले कुछ दिनों से विनोद परेशान रहा. परिजनों ने उसके परेशान होने की वजह पूछी तो कुछ नहीं बोला. आज सुबह वह किसी से बिना कुछ कहे पैदल घर से निकल गया और हिरन नदी के पुल पर पहुंच गया. जहां पर विनोद इधर से उधर घूमते हुए किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था. इस बीच उसने पुल पर खड़े होकर उफनाती हिरन नदी में छलांग लगा दी. विनोद को पानी में कूदते देख पुल सहित घाट पर खड़े लोगों में चीख पुकार मच गई. यहां तक कि कुछ तैराक लड़कों ने विनोद की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. खबर मिलते ही पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम पहुंच गई और युवक की तलाश शुरु कर दी है. इधर पुलिस का कहना है कि अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि वह किससे बातचीत कर रहा था. पुलिस द्वारा विनोद के मोबाइल फोन की डिटेल निकाली जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-