रेलमंत्री बोले, ममता सरकार सहयोग करें, रेलवे बंगाल में 60 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं में करेगा निवेश

रेलमंत्री बोले, ममता सरकार सहयोग करें, रेलवे बंगाल में 60 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं में करेगा निवेश

प्रेषित समय :18:22:11 PM / Wed, Oct 2nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोलकाता. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि पश्चिम बंगाल में रेलवे के लिए 60000 करोड़ रुपये के निवेश का अवसर है. उन्होंने कहा कि रेलवे को भूमि सौंपने से संबंधित मुद्दों के कारण राज्य में वर्तमान में 61 परियोजनाएं लंबित हैं.  इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को राजनीति से ऊपर उठने की आवश्यकता है.

उन्होने सियालदह स्टेशन पर रेलवे की कई परियोजनाओं व ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पश्चिम बंगाल में रेलवे द्वारा 60000 करोड़ रुपये के निवेश का अवसर मौजूद है.  इस तरह के निवेश तभी संभव होंगे जब राज्य सरकार सहयोग करे. वैष्णव ने कहा कि 26 किलोमीटर की मेट्रो रेल परियोजनाएं ऐसी हैं जहां भूमि संबंधी मुद्दों के कारण काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड में आयोजित स्वच्छ भारत कार्यक्रम के बाद यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री वैष्णव ने जनता के कल्याण को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया. रेल मंत्री ने कहा विकास समय की मांग है. रेलवे परियोजनाओं को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर राज्य सरकार हमारा समर्थन करेए तो लोगों की भलाई के लिए इन 61 लंबित परियोजनाओं में तेजी लाई जा सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-