JABALPUR: गांधी जयंती पर जेल से छूटे 6 कैदी, काट रहे थे आजीवन कारावास की सजा..!

गांधी जयंती पर जेल से छूटे 6 कैदी, काट रहे थे आजीवन कारावास की सजा..!

प्रेषित समय :20:44:26 PM / Wed, Oct 2nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गांधी जयंती के अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 6 कैदियों को रिहा कर दिया गया है. जेल में सजा के दौरान इन सभी का चाल-चलन बहुत अच्छा रहा, जिसपर उन्हे रिहाई मिली है.

2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जेल से छूटे कैदी का स्वागत करने के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर व उप जेलर मदन कमलेश उपस्थित रहे. जिन्होने जेल से बाहर आए सभी कैदी को मिठाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की. अखिलेश तोमर ने बताया कि इन सभी 6 कैदियों का जेल में सजा के दौरान व्यवहार अच्छा रहा, जेल में सभी नियमों का पालन करते रहे, सभी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कैदियों ने कार्य किए है. आज जो कैदी जेल से बाहर आए है उनमें भोला बैन जबलपुर, राजेंद्र सिंह पन्ना, शमीम शाह कटनी, श्यामसुंदर डिंडोरी, विशाल झरिया डिंडोरी व लोकेश बोपचे जबलपुर के रहने वाले है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-