ईरानी ट्राफी: मुंबई ने खत्म किया 27 साल का सूखा, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बनी चैंपियन

ईरानी ट्राफी: मुंबई ने खत्म किया 27 साल का सूखा, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बनी चैंपियन

प्रेषित समय :16:46:17 PM / Sat, Oct 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ.भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे सफल टीम मुंबई ने ईरानी कप 2024 का खिताब जीत लिया है. यह टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के विजेता और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाता है. मैच ड्रॉ रहा और पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई को विजेता घोषित किया गया. पहली पारी में सरफराज खान के दोहरा शतक की मदद से मुंबई ने 537 रन बनाए थे. अभिमन्यु ईश्वरन के 191 रनों की पारी के बाद भी रेस्ट ऑफ इंडिया 416 रन ही बना सकी.

15वीं बार विजेता बनी मुंबई की टीम

मुंबई ने 15वीं बार ईरानी कप का खिताब जीता है. टूर्नामेंट की शुरुआत 1959-60 में हुई थी. ईरानी कप के पहले तीन सीजन को मुंबई ने अपने नाम किया था. चौथे सीजन को रेस्ट ऑफ इंडिया ने जीता. तब मुंबई बॉम्बे के नाम से खेलती थी. अभी तक रेस्ट ऑफ इंडिया सबसे ज्यादा 30 बार खिताब जीत चुकी है. मुंबई ने 30 बार इसमें हिस्सा लिया है. 6 बार कर्नाटक की टीम चैंपियन रही है.

अंतिम दिन तनुश कोटियान का शतक

मुंबई ने मैच के अंतिम दिन रात के छह विकेट पर 153 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 329 रन पर घोषित की और कुल बढ़त 450 रन की हो गई.

तनुष कोटियन 150 गेंदों पर 114 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. एक सत्र से भी कम समय में 451 रनों का पीछा करने की निरर्थकता को जानते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने अजिंक्य रहाणे से हाथ मिलाया, उसी समय रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई के लिए ड्रॉ और जीत का संकेत दिया.

इससे पहले मुंबई ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए थे. सरफराज खान के बल्ले से 222 रनों की नाबाद पारी निकली थी. अभिमन्यु ईश्वरन के 191 रनों की मदद से मुंबई ने 416 रन बनाए. सरफराज खान को उनके दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-