Jabalpur: वृद्धा के साथ लूट करने वाले दम्पति गिरफ्तार, सोने का मंगलसूत्र छीनकर भागे थे..!

Jabalpur: वृद्धा के साथ लूट करने वाले दम्पति गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:30:05 PM / Sat, Oct 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पोलीपाथर में अलका भावे नामक वृद्धा के साथ लूट की वारदात करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोटर साइकल से आए दम्पति ने वृद्धा अलका भावे के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटा था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गीत बिहार कालोनी फेस टू में रहने वाली वृद्धा अलका भावे उम्र 69 वर्ष रोड की तरह सुबह  6.30 बजे टहल कर अपने घर की ओर आ रही थी. जब वे आदर्श स्कूल के सामने से गुजर रही थी. इस दौरान मोटर साइकल से आए दम्पति ने रोककर पूछा कि दुबे जी का मकान कौन सा है. अलका भावे कहा कि उन्हे नहीं मालूम, तभी महिला ने अलका भावे के गले से सोने का मंगलसूत्र छीना और भाग निकले. मंगलसूत्र छिनते ही महिला ने शोर मचाया, लेकिन लुटेरे दम्पति भाग निकले. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने पीछा किया लेकिन लुटेरे भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. वहीं पूछताछ कर संदेही विभोर स्वामी पिता शंकर शास्त्री उम्र 25 वर्ष  एवं खुशी पाण्डेय पति विभोर स्वामी    निवासी तेन्दुखेडा खेरूआ देवरी जिला रायसेन हाल गली नम्बर 6 लाला पान चौक के पहले त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर को पकड़कर थाना लाए. थाना में पूछताछ के दौरान दोनों ने लूट की वारदात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही छीना हुआ मंगलसूत्र व घटना में प्रयुक्त रॉयल इन्फील्ड बुलट मोटर सायकिल जप्त कर  मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. लुटेरे दम्पति को गिरफ्तार करने में ग्वारीघाट टीआई सक्तूराम मरावी, एसआई परिणिता बेलेकर, प्रधान आरक्षक ओमनारायण, हीरालाल यादव,  आरक्षक गोपेश बघेल, छतपाल निषाद, गुड्डू सिंह, महिला आरक्षक पदमा ठाकरे एवं क्राईम ब्रांच के एएसआई धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी दम्पति-
-विभोर स्वामी पिता शंकर शास्त्री उम्र 25 वर्ष निवासी तेन्दुखेड़ा खेरूआ देवरी जिला रायसेन हाल गली नम्बर 6 लाला पान चौक के पहले  त्रिमूर्ति नगर  गोहलपुर
-खुशी पति विभोर स्वामी
आरोपियों से बरामद किया गया लूट का माल-
मंगलसूत्र व घटना में प्रयुक्त रायल इन्फील्ड बुलेट मोटर सायकिल
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-