पलपल संवाददाता, दमोह/जबलपुर. एमपी के दमोह में हिंडोरिया-कुण्डलपुर रोड पर आज दोपहर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे वाइक सवार पिता व तीन बच्चों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए दमोह के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर एक बच्चे की मौत हो गई. दो बच्चों को भरती कर डाक्टरों की टीम उपचार में जुटी है. वही मासूम बच्ची की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोमल अठया नवरात्र पूजन के लिए अपने दो बेटे व एक बेटी को मोटर साइकल में बिठाकर ग्राम छापरी करंजू जाने निकला. जब वह करैया रेल फाटक की ओर बढ़ रहा था, तभी सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठा और बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे कोमल सहित चारों को चोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए दमोह के जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उपचार के दौरान सात वर्षीय बेटे आनंद की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं बेटी शांति उम्र 5 वर्ष की हालत को देखते हुए जबलपुर के मेडिकल कालेज रेफर किया गया. कोमल व बेटे महेन्द्र को दमोह के जिला अस्पताल में भरती कर इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही. पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटर साइकल हटवाई, इसके बाद यातायात शुरु हो सका.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-