छत्तीसगढ़ में हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 3 की मौत, 8 घायल, 2 गंभीर, दशहरा देखकर लौट रहे थे

छत्तीसगढ़ में हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 3 की मौत, 8 घायल, 2 गंभीर, दशहरा देखकर लौट रहे थे

प्रेषित समय :14:58:35 PM / Sun, Oct 13th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर
जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर में रविवार तड़के ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 16 साल की लड़की सहित 2 महिलाएं शामिल हैं. जबकि 8 लोग घायल हुए हैं. सभी लोग दशहरा उत्सव में शामिल होकर लौट रहे थे. हादसे के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 ग्रामीण सवार थे. हादसा पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, दहशरा पर्व के मौके पर ग्राम सुरेशपुर हर्रामार में नाटक का आयोजन किया गया था. जहां पंडरीपानी से ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर नाटक देखने गए थे. वहां से सभी रविवार तड़के 3 से 4 बजे लौट रहे थे. हादसे के बाद चालक भाग निकला इसी दौरान रास्ते में मिर्जापुर गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे ट्रॉली सहित पलट गया. इसके चलते ट्रॉली में सवार लोग नीचे दब गए. हादसा होते देख आसपास के लोग पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. सभी को एंबुलेंस की मदद से पत्थलगांव स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने रनिका बाई (16), हिरासो बाई और एक अन्य बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों उपचार जारी है. इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. दो लोगों को अंबिकापुर रेफर किया गया हादसे में 8 सवार घायल हुए हैं. इनमें भगवती सिदार (15),चन्दन कुंवर (45), सुनीता कोरवा (50) नंदू बाई (40), पुष्पांजली (15), सिरोमती (16), गीता सिदार (21) बुछु राम सभी ग्राम पंडरीपानी निवासी शामिल हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया जा रहा है. सभी ग्रामीण तमता पंडरीपानी के रहने वाले थाना प्रभारी विनीत पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर में सवार सभी लोग तमता पंडरीपानी ग्राम के दर्रापारा और ऊपर पारा इलाके के रहने वाले हैं. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है. मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. ट्रैक्टर चालक को तलाश कर रहे हैं. Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-