शेयर मार्केट में तेज उछाल: सेंसेक्स 84,694 और निफ्टी ने 25,849 का ऑलटाइम हाई बनाया

शेयर मार्केट में तेज उछाल: सेंसेक्स 84,694 और निफ्टी ने 25,849 का ऑलटाइम हाई बनाया

प्रेषित समय :16:22:07 PM / Fri, Sep 20th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बाद सेंसेक्स ने आज यानी 20 सितंबर को 84,694 का और निफ्टी ने 25,849 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1359 अंक की तेजी के साथ 84,544 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं, निफ्टी में 375 अंक की तेजी रही, यह 25,790 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी और 6 में गिरावट रही.

रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.05% की तेजी रही

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.05  प्रतिशत की तेजी रही. वहीं, ऑटो सेक्टर में 1.88 प्रतिशत, मेटल में 1.65 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विस में 1.58 प्रतिशत और एफएमसीजी में 1.38 प्रतिशत की तेजी रही. केवल पीएसयू बैंक में 0.09 प्रतिशत की गिरावट रही.

बाजार में तेजी के प्रमुख कारण

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती के बाद एनालिस्ट्स का मानना है कि दिसंबर की मीटिंग में भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने पिछले कुछ दिनों की मुनाफावसूली के बाद आज इसमें खरीदारी देखी गई. बीएसई मिडकैप में आज  1.16 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 1.37 प्रतिशत की तेजी रही. फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने से ग्लोबल मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ेगी. इससे भारतीय भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ने की उम्मीद है.

कल शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था

फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के बाद शेयर बाजार ने कल यानी 19 सितंबर को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,773 और निफ्टी ने 25,611 का लेवल छुआ.

हालांकि इसके बाद बाजार नीचे आया और सेंसेक्स 236 अंक की बढ़त के साथ 83,184 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 38 अंक की तेजी रही, ये 25,415 के स्तर पर बंद हुआ. एनर्जी, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स तेजी रही.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-