शेयर मार्केट: सेंसेक्स 584 अंक व निफ्टी भी 217 अंक चढ़ा, बीएसई स्मॉल कैप में 1,322 अंक की उछाल

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 584 अंक व निफ्टी भी 217 अंक चढ़ा, बीएसई स्मॉल कैप में 1,322 अंक की उछाल

प्रेषित समय :16:07:33 PM / Tue, Oct 8th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सेंसेक्स आज मंगलवार यानी 8 अक्टूबर को 584 अंक की तेजी के साथ 81,634 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 217 अंक की तेजी रही, ये 25,013 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं बीएसई स्मॉल कैप 1,322 अंक चढ़कर 55,439 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में तेजी और 14 में गिरावट रही. मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.11 प्रतिशत की तेजी रही.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा

एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.00 प्रतिशत की गिरावट रही. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 9.41त्न की गिरावट और चीन का शंघाई कम्पोजिट 4.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ. 7 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.94 प्रतिशत गिरकर 41,954 पर और नैस्डैक 1.18 प्रतिशत गिरकर 17,923 पर बंद हुआ.

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी 7 अक्टूबर को सेंसेक्स 638 अंक की गिरावट के साथ 81,050 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 218 अंक की गिरावट रही, ये 24,795 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, बीएसई स्मॉल कैप 1,827 अंक गिरकर 54,117 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में गिरावट और 10 में तेजी थी. एनएसई के आईटी सेक्टर को छोड़कर सभी गिरावट के साथ बंद हुए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-