पंचकूला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में नायब सिंह सैनी ने आज दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नायब सिंह सैनी ने इस साल मार्च में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री का पद संभाला था. शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला.
सीएम श्री सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. जिनमें सबसे ज्यादा 5 चेहरे ओबीसी वर्ग से हैं. जाट, ब्राह्मण व एससी वर्ग से 2-2 मंत्री बनाए गए हैं. इसके अलावा पंजाबी, राजपूत व वैश्य बिरादरी से एक-एक मंत्री बनाया गया है. नए बनाए मंत्रियों में अनिल विज, कृष्णलाल पंवार, राव नरबीर, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल व कृष्ण बेदी पहले मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा रणबीर गंगवा पिछली भाजपा सरकार में डिप्टी स्पीकर थे. नए चेहरों में अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, आरती राव, श्रुति चौधरी व गौरव गौतम पहली बार मंत्री बने हैं. भाजपा ने हरियाणा में यूपी, राजस्थान व मध्यप्रदेश की तरह डिप्टी सीएम बनाने का फॉर्मूला नहीं अपनाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-