पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम बम्हनी बरेला में आज तड़के अफरातफरी व चीख पुकार मच गई. जब 51 फीट ऊंची माता काली की प्रतिमा में आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, देखते ही देखते प्रतिमा जलकर खाक हो गई. घटना की खबर मिलते ही गांव के लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच चर्चा व्याप्त रही कि मधुमक्खी का छत्ता हटाते वक्त हादसा हुआ है.
बताया गया है कि आज ग्राम बम्हनी बरेला में विराजी माता काली की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का विसर्जन होना था. जिसके चलते समिति के कार्यकर्ता देर रात तक विसर्जन की तैयारी में लगे थे. कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा के पास बने मधुमक्खी के छत्ते को हटाने आग लगाई. जिसकी लपटें तेजी से फैली और माता काली की प्रतिमा को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते माता काली की प्रतिमा धू-धू कर जलने लगी. माता काली की प्रतिमा में आग लगते देख कुछ लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी. खबर मिलते ही बरेला थाना पुलिस व दमकल के वाहन पहुंच गए और आग पर काबू पाया. उस वक्त प्रतिमा जलकर खाक हो चुकी थी. गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षो से नवरात्र के मौके पर माता काली की 51 फीट की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. यहां पर आगजनी की घटना को लेकर ग्रामीणजन स्तब्ध है, वे समझ नहीं पा रहे है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया. वहीं उनका यह भी कहना है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है, क्योंकि आसपास घर बने है यदि आग बढ़ती तो जनहानि हो सकती थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-