पलपल संवाददाता, शहडोल. एमपी के शहडोल स्थित खितौली गांव में पिकनिक मनाने आए लोगों में उस वक्त भगदड़ व चीख पुकार मच गई. जब तेंदुए ने हमला कर दिया. हमले में एएसआई नितिन समदरिया, आकाश कुशवाहा व एक महिला नंदनी सिंह सहित कई लोगों को चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर नितिन सिंह, आकाश व नंदनी की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
बताया गया है कि शहडोल के करीब 50 लोग पिकनिक मनाने के लिए खतौली के शोभाघाट गए थे. यहां पर सभी लोग खाना खाने के बाद शाम को वापस आने के लिए गाड़ी की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान तेंदुआ दौड़ते हुए आया और हमला कर दिया. हमले में शहडोल थाना में पदस्थ एएसआई नितिन समदरिया की गर्दन व नंदनी सिंह के सिर बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं आकाश की जांघ में गंभीर चोटें आई. इस बीच कुछ लोग बेखौफ होकर वीडियो बनाने में लगे रहे, उनपर भी तेंदुआ ने हमला कर दिया. खबर है कि महिला नंदनी के सिर के एक तरफ का मांस ही गायब हो गया. घटना के बाद यहां दहशत व्याप्त रही. यहां तक कि गांव के लोग घरों के अदंर ही छिपे रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-