स्टाक मार्केट में हाहाकार, लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 662 अंक गिरकर 79,402 पर बंद, स्मॉल कैप 1,307 अंक टूटा

स्टाक मार्केट में हाहाकार, लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 662 अंक गिरकर 79,402 पर बंद, स्मॉल कैप 1,307 अंक टूटा

प्रेषित समय :16:35:11 PM / Fri, Oct 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 25 अक्टूबर को लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 662 अंक की गिरावट के साथ 79,402 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 218 अंक गिरा, ये 24,180 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉल कैप 1,307 अंक गिरकर 52,335 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में गिरावट और 12 में तेजी रही. एफएमसीजी और हेल्थकेयर इंडेक्स छोड़कर सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे ज्यादा 2.52 प्रतिशत गिरा.

इंडसइंड बैंक का शेयर 19 प्रतिशत गिरा

जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 18.99त्न की गिरावट के साथ 1,037 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39 प्रतिशत घटकर 1325 करोड़ रुपए पर आ गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में ये 2,181 करोड़ रुपए था.

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार रहा

इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार को सबसे ज्यादा नीचे गिराया. जबकि, आईटीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने बाजार को ऊपर खींचा.
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.60 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं कोरिया का कोस्पी 0.087 प्रतिशत और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ.
24 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.33 प्रतिशत गिरकर 42,374 पर और एसएंडपी 500 0.21 प्रतिशत चढ़कर 5,809 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.76 प्रतिशत चढ़कर 18,415 पर बंद हुआ.
एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों  ने 24 अक्टूबर को 5,062.45 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 3,620.47 करोड़ के शेयर खरीदे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-