जबलपुर. एमपी के जबलपुर में प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने वक्फ बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड ने जितनी जमीन हथिया कर रखी है. उतनी ही जमीन सनातन बोर्ड को भी देनी होगी. देश के संसद और एयरपोर्ट की जमीनों वक्फ बोर्ड होने का दावा किया जा रहा है. ऐसे ही रहा तो 10-12 साल बाद पूरे देश पर वक्फ बोर्ड अपना हक जताएगा.
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जब बात आती तो हम पक्ष में खड़े हो जाते हैं. तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी खिलाने की बात आती है तो कोई नहीं बोलता. हमारा सभी राजनीतिक दलों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि हमें अपना शत्रु मत मानिए.
ईमानदारी से बता दीजिए. हिंदू इस देश में रह सकता है या नहीं. संविधान इस देश में हिंदुओं को रहने का अधिकार देता है या नहीं और क्या संविधान ये कहता है कि धर्म को भ्रष्ट कर दो. हमारी बहन बेटियों को ले जाओ. हम बहन-बेटियों के 56 टुकड़े कर दो. हमारे प्रसाद में गौ मांस मिला दो. ये कहता है संविधान और कोई भी इस पर आवाज नहीं उठाता.
बता दें कि, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने 16 नवंबर को दिल्ली में विशाल धर्म संसद का ऐलान किया है. धर्म संसद में लव जिहाद, गौ हत्या, कृष्ण जन्मभूमि को वापस लेने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-