JABALPUR: रेप पीड़िता टीचर ने मौत से पहले डाक्टर को बताया आरोपी का नाम, कहा जान से मारने की दे रहा था धमकी..!

JABALPUR: रेप पीड़िता टीचर ने मौत से पहले डाक्टर को बताया आरोपी का नाम

प्रेषित समय :18:15:35 PM / Mon, Oct 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गोसलपुर में निजी स्कूल की टीचर ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. टीचर की हालत को देखते हुए मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर डाक्टर के जहर खाने का कारण पूछा तो उसने अपने रेप होने की जानकारी दी, साथ ही उस युवक नाम बताया जिसने उसके साथ यह कृत्य किया है. इसके बाद बीती देर शाम टीचर की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सूत्रों के अनुसार गोसलपुर के एक गांव में रहने वाली युवती उम्र 22 वर्ष शनिवार देर शाम को गांव से बाहर जा रही थी. इस दौरान  ओंकार पटेल उम्र 50 वर्ष ने उसे टीचर को रोक लिया. युवती ने आगे बढऩे की कोशिश की तो आरोपी ने चाकू अड़ाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद धमकी दी कि किसी को बताया तो वह जान से मार देगा. इस घटना से दहशतजदा युवती घर आई और किसी से कुछ कहे बिना अपने कमरे में चली गई. इसके बाद उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. सुबह तक नहीं उठी तो सोचा कि रविवार छुट्टी होने का दिन होगा शायद इसलिए सो रही होगी. लेकिन सुबह दस बजे तक नहीं उठी तो परिजन चितिंत हो गए.

उन्होने दरवाजा खटखटाया कोई आवाज नहीं आई, जिसपर दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि युवती अचेत अवस्था में पड़ी है. उसे तत्काल मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने भरती कर लिया. इस दौरान डाक्टर के पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि गांव के ओंकार पटेल ने उसके साथ रेप किया है. इस घटना से व्यथित होकर जहरीली वस्तु का सेवन किया है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी ओंकार पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि पीडि़ता ने बीए किया है वह निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी, गांव का एक युवक छेड़छानी करता रहा. युवती ने परिजनों को बताया तो उन्होने कहा कि सीधे स्कूल से घर जाओ, घर लौटकर आओ. युवती ने भी परिवार वालों की बात मानकर छेड़छाड़ को नजर अंदाज कर आती-जाती रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-