मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया

प्रेषित समय :15:52:33 PM / Thu, Oct 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के बगिया सीएम कार्यालय में देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री, स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के देश के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि वे अपनी देशभक्ति, दृढ़ इच्छाशक्ति और साहस के लिए प्रसिद्ध थे. उनके स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक श्रीमती गोमती साय भी उपस्थित रहीं.

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्र भारत के निर्माण में सरदार पटेल जी की अद्वितीय भूमिका को देखते हुए, उनकी जयंती को हर वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रीय एकता किसी भी देश की ताकत और विकास का आधार होती है. भारत एक विविधताओं से भरा देश है, जहां प्रत्येक क्षेत्र की अपनी भाषा, संस्कृति और परंपरा है. उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि एकजुट होकर अपने प्रदेश और देश की प्रगति में योगदान दें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-