दिवाली के मौके पर पटाखों से जले लोगों का होगा नि:शुल्क उपचार, 24 घंटे तैनात रहेंगे फायर फाइटर

दिवाली के मौके पर पटाखों से जले लोगों का होगा नि:शुल्क उपचार, 24 घंटे तैनात रहेंगे फायर फाइटर

प्रेषित समय :16:06:34 PM / Thu, Oct 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. ओम हॉस्पिटल महादेव घाट में दिवाली के मौके पर पटाखों से जलने वाले मरीजों का प्राथमिक उपचार और परामर्श 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को पूर्णतः निःशुल्क दिया जाएगा.दिवाली के दौरान पटाखों से होने वाली आगजनी की घटनाओं से बचने के लिए फायर फाइटर 24 घंटे तैनात रहेंगे. पुलिस भी आपात स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहेगी. नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता प्राप्त की जा सके.

विशेषज्ञों ने सभी से अपील की है कि पटाखों का उपयोग करते समय सावधानी बरतें, खासकर बच्चों के मामले में, ताकि किसी प्रकार के हादसे से बचा जा सके. अधिक जानकारी और इमरजेंसी नंबर के लिए स्थानीय समाचार स्रोतों या सरकारी वेबसाइट्स पर जाएं. ओम हॉस्पिटल के डायरेक्टर और वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ. कमलेश ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह सुविधा रायपुर की जनता को प्रदान की जा रही है.

उन्होंने कहा कि दिवाली हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है और इस अवसर पर सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे पटाखे जलाते समय बच्चों का विशेष ध्यान रखें. उन्हें अकेला न छोड़ें, पटाखों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और किसी भी प्रकार की असावधानी से बचें. यदि कोई झुलस जाता है, तो तुरंत उस पर ठंडा पानी डालें और डॉक्टर की सलाह लें.

24 घंटे तैनात रहेंगे फायर फाइटर
दिवाली के दौरान पटाखों या बिजली के शॉर्ट सर्किट से होने वाली आगजनी से बचने के लिए 24 घंटे फायर फाइटर तैनात रहेंगे. पुलिस के जवान भी सभी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे.

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
1912
केन्द्रीय कॉल सेंटर- 0771-2576010
इनसे करें संपर्क
वीके तिवारी ईई सिटी वेस्ट-9828981122
विनय चंद्राकर ईई सिटी ईस्ट-9300624486
अविनाश कुमार ईई सिटी सेंटर-8319859588
अशीष अग्निहोत्री ईई सिटी साउथ- 9826154642
सिटी के कॉल सेंटर
लाखेनगर- 0771- 2574799
बूढ़ापारा- 0771-2574774
गुढिय़ारी-0771-2593892
भनपुरी- 7693074788
टाटीबंध- 0771-2574755
खमतराई- 0771-2576317
शास्त्री चौक-0771-2574773
रावणभाठा- 0771-2576338
चंगोराभाठा- 2522921879
दलदल सिवनी- 0771-2972633
गंज- 0771-2574797
नयापारा-0771- 2574798
टिकरापारा- 0771-257614
आमासिवनी- 7049644782
पुरैना- 0771-2576677
सिविल लाइन-0771-2574771
डीडी नगर- 0771-2574415
देवपुरी- 0771-2972606
मालवीय रोड
डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी

आंबेडकर अस्पताल के ट्रामा सेंटर और नेत्र रोग विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. डीकेएस के बर्न यूनिट में झुलसे हुए मरीजों के लिए डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है.

विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों को पटाखे जलाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए ताकि वे किसी भी प्रकार के हादसे का शिकार न हों. दिवाली के दिन मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है, इसलिए सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-