पलपल संवाददाता, गुना. एमपी के गुना स्थित आरोन में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब मोटर साइकल सवार बदमाशों ने दादा की गोद से छीनकर 6 माह के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया. अपहरण के कुछ ही देर बाद अपहरणकर्ताओं ने 14 लाख रुपए की फिरौती मांगी. पुलिस के सक्रिय होने से एक मध्यस्थ के जरिए अपहरणकर्ताओं ने करीब 4 घंटे बाद बच्ची को वापस लौटा दिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बलराम रघुवंशी अपनी नातिन प्रियांशी को गोद में लेकर टहल रहे थे. इस दौरान दो बाइक से कुछ लोग आए और अजब सिंह के घर के बारे में पूछा, बलराम रघुवंशी कुछ कह पाते इससे पहले बच्ची को छीना और भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही आरोन सहित जिले की पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. इस बीच बच्ची के पिता को अपहरणकर्ताओं का कॉल आया. उन्होंने फिरौती के रूप में 14 लाख रुपए की मांग की.
उन्होंने नॉर्मल कॉल किया. साथ ही संजय सागर डैम की तरफ पैसे लेकर बुलाया. अपहरणकर्ताओं को लग गया कि पुलिस उन्हें पकड़ ही लेगी. पुलिस की गाड़ी देखकर वह बच्ची को बिना लौटाए भाग गए. जिसके चलते इस बार बच्ची को लौटाने के लिए दूसरी जगह चुनी गई. आरोन राघौगढ़ रोड पर आरोन से कुछ दूरी पर अपहरणकर्ता मध्यस्थ को बच्ची सौंपकर भाग गए. मध्यस्थ के पास बच्ची पहुंच चुकी थी. फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया. पुलिस और बच्ची के पिता उसे लेने रवाना हुआ. रात लगभग 10 बजे बच्ची सकुशल मिल गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-