पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में बिल्डर हिमांशु यादव का कार से आए यूपी के बदमाशों ने अपहरण की कोशिश की. नाकाम होने पर बदमाश अपनी वेगेनार कार से भाग निकले. जिनका पीछा करते हुए जबलपुर पुलिस की टीम ने रीवा पुलिस की मदद से यूपी बार्डर पर घेराबंदी कर पकड़ लिया. बिल्डर हिमांशु यादव का सुल्तानपुर यूपी के रहने वाले उमाशंकर से जमीन के मामले में रुपयों के लेनदेन पर विवाद हो गया था. इसके बाद से आरोपी द्वारा बिल्डर को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अधारताल निवासी जेपी यादव के माध्यम से जुलाई 2024 में सुल्तानपुर यूपी निवासी उमाशंकर यादव से बिल्डर हिमांशु यादव की मुलाकात हुई. बातचीत के दौरान उमा शंकर ने हिमांशु से कुंडम के पास 10 लाख रुपए में दो हजार स्क्वायर फीट जमीन खरीदी. यहां तक कि हिमांशु को चार लाख रुपए एडवांस दिए तो जमीन के दस्तावेज भी तैयार किए गए.
अक्टूबर में उमाशंकर यादव ने यह कहते हुए जमीन खरीदने से इंकार कर दिया कि वह अब जबलपुर में नहीं लखनऊ में ही जमीन खरीदेगा. सौदा केसिंल होने पर हिमांशु ने उमा शंकर को ढाई लाख रुपए का चेक दे दिया और बाकी के रुपए भी जल्द देने को कहा. शेष राशि के लिए उमाशंकर यादव ने फोन करना शुरु कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, उमाशंकर ने धमकी दी कि अब दस लाख रुपए भी देगा तभी तेरी जान बचेगी.
नहीं तो जबलपुर से उठाकर यूपी लेकर आएंगे और तेरी हत्या कर देंगे. परिवार वालों को लाश भी नहीं मिलेगी. उमाशंकर की धमकी पर हिमांशु ने ध्यान नहीं दिया और अपने काम में लगा रहा. 4 नवंबर की सुबह उमा शंकर यादव अपने दो दोस्त रवि प्रसाद व अभिषेक तिवारी के साथ हिमांशु के ऑफिस पहुंचा. तीनों ने हिमांशु को बात करने के लिए बाहर बुलाया. जैसे ही हिमांशु कार के पास पहुंचा तो तीनों युवक उसे पकड़कर कार में बिठा लिया. हिमांशु के शोर मचाने पर उसका मुंह दबाकर मारपीट कर दी.
हिमांशु भी कार के दूसरे दरवाजे से निकलकर भागा और लार्ड गंज थाने पहुंच गया. अपहरणकर्ता भी कार से हिमांशु के पीछे.पीछे थाने तक आए. जब वह अंदर घुस गया तो भाग निकले. बिल्डर हिमांशु की शिकायत के बाद ही पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गए. पुलिस की एक टीम ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले. उमा शंकर की वैगेनार कार का पीछा शुरु कर दिया, वहीं कटनी, सतना व रीवा पुलिस को खबर दी. पुलिस की टीम ने करीब 250 किलोमीटर पीछा करते हुए हनुमना के पास यूपी बार्डर पर उमा शंकर व उसके दो दोस्त रविप्रसाद व अभिषेक तिवारी को पकड़ लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-